केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, 30 दिनों के बोनस का ऐलान, जानें कैलकुलेशन

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को त्यौहारों के महीने में एक बड़ी सौगात दी है. मोदी सरकार ने केंद्र सरकार के ग्रुप ‘C’ और गैर-राजपत्रित ग्रुप ‘B’ के कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया है. यह बोनस 30 दिन के वेतन के बराबर होगा. जनिए इसका कैलकुलेशन कैसे होगा और कितना बोनस मिलेगा.

बोनस का ऐलान Image Credit: canva

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दिवाली से पहले बड़े तोहफे का ऐलान कर दिया है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के ग्रुप C और अराजपत्रित ग्रुप B कर्मचारियों को 2024-25 के लिए 30 दिनों के वेतन के बराबर एड-हॉक बोनस मिलेगा. यह बोनस उन सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा जो 31 मार्च, 2025 तक सेवा में हैं और जिन्होंने कम से कम छह महीने लगातार काम किया है. अगर किसी ने पूरे साल काम नहीं किया है, तो उसे काम किए गए महीनों के आधार पर (प्रो-रेटा बेसिस) बोनस मिलेगा.

बोनस का कैलकुलेशन

किन्हें मिलेगा फायदा

मुख्य बातें

Latest Stories