हर रोज रसोई गैस सिलेंडर का केवल 5 रुपये आता है खर्च, हरदीप पुरी ने बताया उज्ज्वला योजना के लाभ

भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी ने उज्ज्वला योजना के लाभ के बारें में बताया है. उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभ उठाने वाले परिवारों को हर रोज केवल 5 रुपये का खर्च आता है.

हरदीप पुरी Image Credit: GettyImages

भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री ने रसोई गैस सिलेंडर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सरकार के उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए लोगों को होने वाले फायदे के बारे में बताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उज्ज्वला योजना के लाभ उठाने वाले परिवारों को हर रोज केवल 5 रुपये का खर्च आता है. साथ ही उन्होंने यह  भी कहा कि जिन परिवारों ने उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन नहीं लिया है. उन परिवारों को रोजाना लगभग 12 रुपये का खर्च उठाना पड़ता है.

हरदीप पुरी ने उज्ज्वला योजना के बारे में बताते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर मात्र 500 रुपये में मिलता है. साथ ही उन्होंने कहा कि उज्ज्वला कनेक्शन के लाभार्थी को रोजाना खाना पकाने में 5 रुपये खर्च आता है. जबकि एलपीजी उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन नहीं लेने वालों को यह खर्च लगभग 12 रुपये होता है. उन्होंने आगे कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी की पहुंच बढ़ाने में सफल रही है. उज्ज्वला कनेक्शन के आने से लकड़ी और कोयले का इस्तेमाल कम हो गया है.

एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी

केंद्र सरकार ने 1 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी की थी. हालांकि इससे घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई प्रभाव नहीं पड़ा था. जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भारी बढ़ोतरी की गई थी. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 39 रुपये तक बढ़ गई. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये है. वहीं घरेलू सिलेंडर की कीमत की बात करे तो कुल 803 रुपये है.

पिछले 10 सालों में आई बढ़ोतरी

हरदीप पुरी ने एलपीजी कनेक्शनों की संख्या पर बात करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में इसकी संख्या काफी बढ़ी है. एलपीजी कनेक्शनों की संख्या 2024 तक 33 करोड़ से ज्यादा हो गई है. हरदीप पुरी के अनुसार, ज्यादातर लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, जहां पहले खाना पकाने के लकड़ी और कोयले का इस्तेमाल होता है.