भारत-पाक तनाव के बीच ICAI का बड़ा फैसला, CA इंटर फाइनल परीक्षाएं टली
ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ढांचे पर भारत का हमला इन दोनों देशों के संबंधों को नई जमीन पर ले जा रहा है. इसी बीच, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने एक बड़ा फैसला लिया. उसने घोषणा की कि मई 2025 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स की बाकी परीक्षाएं.

ICAI CA Inter, Final Exams Postponed: ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ढांचे पर भारत का हमला इन दोनों देशों के संबंधों को नई जमीन पर ले जा रहा है. इस बीच तनाव भी बढ़ रहा है. इस तनाव के कारण भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था. इस कार्रवाई से दोनों देशों के रिश्ते और तनावपूर्ण हो गए हैं.
ICAI परीक्षा किया रद्द
इसी तनाव के बीच, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने एक बड़ा फैसला लिया. उसने घोषणा की कि मई 2025 में होने वाली चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स की बाकी परीक्षाएं. यह 9 मई से 14 मई तक होनी थीं. इसे अब टाल दी गई हैं.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मुनाफा 241 फीसदी बढ़ा, 20 फीसदी का लगा अपर सर्किट, रखें रडार पर!
आईसीएआई ने क्या कहा?
आईसीएआई ने कहा कि देश में तनाव और सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. आईसीएआई ने बताया कि नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी. उसने छात्रों से कहा कि वे संस्थान की वेबसाइट www.icai.org पर अपडेट देखते रहें. यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और मौजूदा हालात को ध्यान में रखकर लिया गया है.
पाक की नापाक हरकत
पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी इलाकों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी बढ़ा दी. पाकिस्तान ने मोर्टार और भारी तोपों का भी इस्तेमाल किया. इससे 16 लोगों की जान चली गई. गुरुवार देर रात, भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. भारत ने इन हमलों को नाकाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: श्रीनगर से लेकर जैसलमेर तक जानें पूरी रात क्या हुआ, भारतीय सेना ने ऐसे नाकाम किए पाक के हमले
Latest Stories

भारत-पाक मुकाबला आज, Operation Sindoor के बाद पहली बार आमने-सामने, जानें मैच से पहले BCCI सचिव ने क्या कहा

दिल्ली के ताज पैलेस होटल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल आया- मेहमानों को भगवान के पास भेज दिया जाएगा

पीएम मोदी बोले- ‘मैं मणिपुर के लोगों के साहस को सलाम करता हूं’, 7000 करोड़ के प्रोजेक्ट का किया शिलान्यास
