पहाड़ी से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बना रहेगा बारिश का सिलसिला, इन राज्यों के लिए रेड अलर्ट

वापसी से पहले दक्षिण पश्चिम मानसून देशभर में कहर बरसा रहा है. देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जलभराव और भूस्खलन देखने को मिला. IMD ने आने वाले दिनों के लिए कई इलाकों में मौसम का अनुमान लगाया है.

पहाड़ी से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बना रहेगा बारिश का सिलसिला, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मैदानी इलाकों समेत पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बीते 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश ने बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है. उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार कई जगह भूस्खलन का कारण बनी जिसके चलते नेशनल हाईवे समेत 400 से ज्यादा सड़कों पर लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई.

बारिश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही. आईएमडी ने कई राज्यों में भारी बारिश और अचानाक बाढ़ की संभावना का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और बंगाल के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली में कम रहेगा तापमान

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत के ओर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था जिसके कारण शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश देखने को मिली थी. मौसम की मार के चलते इन इलाकों में यातायात बाधित हुए. हालांकि गुरुवार को इन क्षेत्रों मे से कुछ जगहों पर हल्की बारिश, गरज के साथ बादल छाए रहेंगे. वहीं शहरी इलाकों में बाढ़ का खतरा पूरा दिन बना रहेगा. दिल्ली और यूपी में आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

बंगाल और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी

पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के वजह से पश्चिम बंगाल के गंगा किनारे वाले इलाकों, ओडिशा और झारखंड में रविवार तक तेज बारिश होने होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों में अपेक्षित वर्षा होने के कारण निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है. विभाग के मुताबिक, बंगाल के कुछ जिलों- दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्बा मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, नदिया और बांकुरा में मध्यम बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने झारखंड के लिए ऑरेंज अलेर्ट, ओडिशा और बंगाल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.