
15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम लागू, एजेंट्स पर लगेगी लगाम
अगर आप भी हर बार ट्रेन का तत्काल टिकट बुक करते वक्त वेटिंग लिस्ट या एजेंट्स की मनमानी से परेशान रहते हैं, तो अब आपके लिए राहत की खबर है. भारतीय रेलवे ने 15 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया है, जिसका मकसद बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी और एजेंट्स के कब्जे से मुक्त बनाना है.
इस नए नियम के तहत अब IRCTC वेबसाइट या ऐप पर तत्काल टिकट बुक करते वक्त यात्रियों को अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP डालना होगा, तभी बुकिंग पूरी हो पाएगी. इससे यह सुनिश्चित होगा कि टिकट केवल वास्तविक यात्रियों द्वारा ही बुक किए जाएं, और एजेंट्स की ऑटोमैटिक बुकिंग पर रोक लगे.
पहले तत्काल टिकट विंडो खुलते ही शुरुआती 30 मिनट में ही अधिकतर टिकट एजेंट्स द्वारा बुक कर लिए जाते थे, जिससे आम यात्री वंचित रह जाते थे. लेकिन अब आधार-ऑथेंटिकेशन से फर्जी आईडी, ब्लैक टिकटिंग और बॉट्स का दुरुपयोग रोका जा सकेगा. IRCTC का मानना है कि इससे सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी और टिकट बुकिंग ज्यादा सुरक्षित और निष्पक्ष हो पाएगी.
More Videos

IRCTC Tatkal Ticket Booking: बस कर लें ये काम, होगा कन्फर्म टिकट का इंतजाम, यहां समझें पूरा प्रॉसेस

Money Central: CITU के आरोप से 8th Pay Commission से सैलरी में बढ़ोतरी तक, सभी पर होगी बात

भारत बंद से देशभर में हलचल, पेंशन और सिक्योरिटी की उठी मांग
