
भारत में घट रहा अमीर-गरीब के बीच कमाई का फासला, जानें क्या हैं वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट के मायने
दुनियाभर में अमीर और गरीबों के बीच आय असंतुलन बढ़ रहा है. अमीर और ज्यादा तेजी से अमीर हो रहे हैं. वहीं, गरीब और ज्यादा तेजी से गरीब होते जा रहे हैं. यहां तक कि अमेरिका जैसे विकसित देशों में भी अमीर-गरीब के बीच की यह खाई बढ़ती जा रही है. लेकिन, इस मामले में भारत ने उल्लेखनीय तरक्की की है. World Bank की Income Inequality को लेकर जारी की गई एक हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हमेशा से अमीरी-गरीबी के फासले को चर्चा में रहने वाला भारत, अब इस मामले में दुनिया के सबसे अच्छे देशों की कतार में शामिल है. World Bank की रिपोर्ट के मुताबिक, India का Gini Index Score 25.5 है, जो बताता है कि अब देश में आय और संसाधनों का बंटवारा ज्यादा fair और equal हो गया है. भारत ने income equality में USA 41.8, China 35.7, और सभी G7-G20 देशों से बेहतर प्रदर्शन किया है. यह खासतौर पर पिछले 10 सालों में 17 करोड़ लोगों के extreme poverty से बाहर निकलने की वजह से हुआ है.
More Videos

क्या है रजिस्ट्रेशन बिल 2025, जिससे पूरा होगा केंद्र सरकार के लैंड रिफॉर्म का सपना, जानें सबकुछ

3 दिन में आ रहे हैं 6 दमदार IPO, जानिए कहां मिलेगा बंपर कमाई का मौका

Boeing के विमानों को लेकर बार बार क्यों उठते हैं गंभीर सवाल
