बारिश, बर्फबारी और शीतलहर का अलर्ट! यूपी समेत कई राज्यों में आंधी-तूफान की संभावना, कोहरे का भी असर बरकरार

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसे पहाड़ी राज्यों में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी के साथ आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है. इन इलाकों में हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, जो झोंकों के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके अलावा 1 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जबकि उत्तराखंड में 1 से 3 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

क्या है मौसम का हाल Image Credit: gettyimage

IMD Weather Update: देश के मौसम में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दो पश्चिमी विक्षोभ एक के बाद एक एक्टिव हैं, जिनके असर से 31 जनवरी से 3 फरवरी 2026 के बीच उत्तर भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इसके बाद तीसरा पश्चिमी विक्षोभ 5 से 7 फरवरी 2026 के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिससे मौसम की यह गतिविधि आगे भी जारी रह सकती है. इस दौरान कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

इन राज्यों को मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख जैसे पहाड़ी राज्यों में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी के साथ आंधी-तूफान की स्थिति बन सकती है. इन इलाकों में हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, जो झोंकों के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसी तरह 1 फरवरी को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ जबकि उत्तराखंड में 1 से 3 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 फरवरी, जबकि राजस्थान में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है.

इसके अलावा कुछ राज्यों में अलग-थलग स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. 30 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, 2 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश, जबकि 2 और 3 फरवरी को पूर्वी मध्य प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 31 जनवरी को पश्चिमी राजस्थान और 31 जनवरी तथा 1 फरवरी को पूर्वी राजस्थान में ओला गिरने की आशंका है.

इन राज्यों में घने की कोहरी चेतावनी

मौसम के इस बदलाव के बीच कोहरे की समस्या भी बनी रहेगी. उत्तर-पश्चिम भारत और उससे सटे मध्य भारत में 1 फरवरी 2026 तक सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. उत्तर प्रदेश में 31 जनवरी तक कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा रह सकता है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 फरवरी तक कोहरे का असर बना रह सकता है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान, असम और मेघालय में 31 जनवरी तक, जबकि मध्य प्रदेश, बिहार, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 1 फरवरी तक कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

पिछले 24 घंटे में मौसम का हाल

अगर तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में न्यूनतम तापमान 0 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड, सिक्किम, मेघालय, मिजोरम और मणिपुर में न्यूनतम तापमान 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. देश के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रहा. मैदानों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस, पश्चिम मध्य प्रदेश के राजगढ़ में दर्ज किया गया.

अगले 24 घंटे में कैसा रहे मौसम का हाल

आने वाले दिनों में तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 24 घंटों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा, इसके बाद अगले तीन दिनों में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और उसके बाद फिर 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मध्य भारत और महाराष्ट्र में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. गुजरात में पहले तापमान बढ़ने, फिर गिरने और उसके बाद दोबारा बढ़ने का अनुमान है. देश के दूसरे हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो 30 जनवरी से 2 फरवरी 2026 के बीच मौसम लगातार बदलता रहेगा. 30 जनवरी को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और रात में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. 31 जनवरी को सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं, जबकि रात में बहुत हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं. 1 फरवरी को पूरे दिन बादल छाए रहने और दो अलग-अलग समय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है. वहीं 2 फरवरी को भी बादल छाए रहेंगे और शाम या रात के समय हल्की बारिश हो सकती है, जबकि सुबह हल्का से मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें- किस्मत का खेल, आखिरी वक्त पर बदला अजित पवार का पायलट, ऐसे बच गई जान

Latest Stories

किस्मत का खेल, आखिरी वक्त पर बदला अजित पवार का पायलट, ऐसे बच गई जान

30 जनवरी से 3 फरवरी तक मौसम का डबल अटैक! कई राज्यों में बारिश-आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट; 4 डिग्री तक गिरेगा पारा

सुप्रीम कोर्ट ने UGC के नए नियमों पर लगाई रोक, कहा- भाषा सही नहीं; नई कमेटी बनाने का आदेश

समीकरणों के मास्टर थे अजित पवार, अब महाराष्ट्र की सियासत में खड़े हुए सवाल; NCP का भविष्य क्या और बारामती का उत्तराधिकारी कौन?

पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ 50 KM के रफ्तार से चलेगी आंधी, इन राज्यों में बिगड़ेगा मौसम

छोटे प्राइवेट जेट में कितना होता है ईंधन, एक घंटे में 200 गैलन तक खपत, इसलिए बन जाता है आग का गोला