February 2026 Rule Change: 1 फरवरी से Fastag के लिए KYC जरूरी नहीं, सिगरेट होगी महंगी, इन नियमों में भी बदलाव

फरवरी की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई अहम नियम बदलने जा रहे हैं. 1 फरवरी 2026 से FASTag, LPG, CNG, सिगरेट की कीमतों और बजट से जुड़े फैसलों का असर लोगों की जेब पर पड़ सकता है. ऐसे में इन बदलावों को जानना और समझना जरूरी है.

Rule Change from 1 Feb 2026 Image Credit: Canva/AI

Rule Change from 1 Feb 2026: 2026 का पहला महीना अब खत्म होने वाला है और 1 फरवरी को यूनियन बजट के साथ साल के दूसरे महीने की शुरुआत होगी. इसी के साथ कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा. LPG, CNG, FASTag से लेकर तंबाकू और सिगरेट की कीमतों में बदलाव संभव है. भले ही बजट में किए गए कई ऐलान अगले वित्त वर्ष से लागू होंगे, लेकिन लोगों की नजर बजट पर टिकी रहेगी. इस रिपोर्ट में आप उन नियमों के बारे में जानेंगे, जिनमें 1 फरवरी से बदलाव होने वाला है.

1 फरवरी को पेश होगा बजट, टैक्स पर रहेगी नजर

1 फरवरी 2026 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना नौवां लगातार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. फिलहाल नए टैक्स सिस्टम में 12.75 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री है. बजट के बाद पुराने और नए टैक्स सिस्टम को लेकर स्थिति और साफ हो सकती है, जिससे टैक्सपेयर्स को यह तय करने में मदद मिलेगी कि कौन-सा विकल्प उनके लिए बेहतर है.

FASTag नियमों में बड़ा बदलाव

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. 1 फरवरी से FASTag के लिए अलग से KYC कराने की जरूरत नहीं होगी. FASTag जारी करने वाले बैंक ही वाहन से जुड़ी सभी जानकारियों की जांच के लिए जिम्मेदार होंगे. इससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलेगी.

बजट वाले दिन खुले रहेंगे शेयर बाजार

बजट के दिन यानी 1 फरवरी को शेयर बाजार खुले रहेंगे. NSE और BSE में सामान्य समय पर सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कारोबार होगा. बजट सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा, ऐसे में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

LPG, CNG और PNG की कीमतों पर फैसला

1 फरवरी को LPG सिलेंडर की नई कीमतें घोषित की जा सकती हैं. तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट तय करेंगी. पिछले महीने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 14.50 रुपये की कटौती हुई थी. इसके अलावा CNG, PNG और एविएशन फ्यूल की कीमतों में भी बदलाव संभव है, जिसका असर रसोई और यात्रा खर्च पर पड़ेगा.

सिगरेट होंगे महंगे

1 फरवरी से सिगरेट की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. सरकार इन पर GST, एक्साइज ड्यूटी और सेस बढ़ाने की तैयारी में है. इसके अलावा स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अतिरिक्त टैक्स भी लगाए जा सकते हैं. पान मसाला पर लगने वाले जीएसटी और सेस की दरों में भी बदलाव होंगे, लेकिन इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

जेब पर सीधा असर

1 फरवरी 2026 से लागू होने वाले ये सभी बदलाव आम लोगों के खर्च, बचत और निवेश को प्रभावित करेंगे. बजट, टैक्स, ईंधन कीमतें और रोजमर्रा के सामान महंगे या सस्ते होने से आपकी वित्तीय योजना पर सीधा असर पड़ेगा. ऐसे में इन बदलावों को समझना और पहले से तैयारी करना जरूरी है.