अब बिना एक्स्ट्रा खर्च किए साल में 100 KM तक ज्यादा कर सकेंगे ड्राइव, Jio-BP ने लॉन्च किया ‘Active’ पेट्रोल टेक्नोलॉजी

Jio-BP का ‘Active’ टेक्नोलॉजी पेट्रोल उन वाहन चालकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो बिना एक्स्ट्रा खर्च इंजन की बेहतर सेहत, स्मूद ड्राइव और माइलेज में सुधार चाहते हैं. कंपनी का दावा है कि यह टेक्नोलॉजी रोजमर्रा की ड्राइविंग में धीरे-धीरे असर दिखाती है और लंबे समय में लाभ देगी है.

एक्टिव पेट्रोल टेक्नोलॉजी

पेट्रोल की क्वालिटी और माइलेज को लेकर भारतीय वाहन चालकों की सबसे बड़ी चिंता हमेशा बनी रहती है. इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज और BP की जॉइंट वेंचर कंपनी Jio-BP ने एक नया दावा करते हुए ‘Active’ टेक्नोलॉजी पेट्रोल लॉन्च किया है, जो इंजन की सफाई के साथ परफॉर्मेंस बेहतर करने और साल में 100 किलोमीटर तक एक्स्ट्रा ड्राइव देने में मदद कर सकता है, वो भी बिना किसी अतिरिक्त कीमत के. Jio-BP ने भारत एनर्जी वीक 2026 के दौरान अपने नए ‘Active’ टेक्नोलॉजी पेट्रोल को पेश किया है.

कैसे करेगा काम ?

कंपनी के मुताबिक यह पेट्रोल खासतौर पर इंजन के अहम हिस्सों में जमी गंदगी और कार्बन डिपॉजिट को साफ करने के लिए तैयार किया गया है. इन डिपॉजिट्स की वजह से समय के साथ इंजन की परफॉर्मेंस कमजोर होती है, माइलेज घटता है और मेंटेनेंस का खर्च बढ़ जाता है. कंपनी का कहना है कि यह फ्यूल इंजन के भीतर मौजूद पुराने जमाव को हटाकर स्मूद ड्राइव, बेहतर भरोसेमंद परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार करता है. Jio-BP के अनुसार, भारतीय दोपहिया और चारपहिया वाहनों के औसत सालाना माइलेज को देखते हुए, इस सुधार का फायदा साल में करीब 100 किलोमीटर एक्स्ट्रा ड्राइव के रूप में मिल सकता है.

क्या है ‘Active’ पेट्रोल टेक्नोलॉजी की खासियत

इस नई पेट्रोल टेक्नोलॉजी को BP के 100 साल से ज्यादा के ग्लोबल फ्यूल रिसर्च अनुभव पर तैयार किया गया है. इसे भारतीय इंजनों और सड़क परिस्थितियों के हिसाब से विकसित और टेस्ट किया गया है. कंपनी ने इसके रियल-वर्ल्ड असर को दिखाने के लिए कोयंबटूर टेस्ट ट्रैक पर एक मोटरसाइकिल को 4,000 किलोमीटर से ज्यादा चलाकर टेस्ट किया. भारत एनर्जी वीक में Jio-BP ने दो मोटरसाइकिलों का डेमो भी दिखाया. एक बाइक ‘Active’ टेक्नोलॉजी पेट्रोल पर और दूसरी सामान्य पेट्रोल पर चलाई गई. एडवांस्ड बोरोस्कोप इमेजिंग के जरिए यह साफ दिखाया गया कि ‘Active’ टेक्नोलॉजी वाले पेट्रोल से चलने वाले इंजन में अंदरूनी सफाई काफी बेहतर रही.

स्मूद इंजन, कम मेंटेनेंस और ज्यादा किलोमीटर

इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी Jio-BP के स्टॉल का दौरा किया और इस टेक्नोलॉजी को देखा. Jio-BP के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने कहा कि भारतीय ग्राहक ऐसे फायदों को महत्व देते हैं जो रोजमर्रा की ड्राइविंग में सीधे महसूस हों, जैसे स्मूद इंजन, कम मेंटेनेंस और ज्यादा किलोमीटर. उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य एडवांस फ्यूल टेक्नोलॉजी को आम कस्टमर्स तक पहुंचाना है.

इसे भी पढ़ें- आपके फोन में छिपकर बैठा है साइबर ठग! फर्जी SMS भेजने की वजह से इस ऐप पर चला सरकार का चाबुक
वहीं Jio-BP के CEO अक्षय वाधवा ने बताया कि 4,000 किलोमीटर की टेस्टिंग में इस पेट्रोल ने इंजन की सफाई और परफॉर्मेंस में साफ तौर पर बेहतर नतीजे दिए हैं. कंपनी के अनुसार, यह लॉन्च Jio-BP की EV चार्जिंग, एविएशन टर्बाइन फ्यूल, डोरस्टेप डीजल डिलीवरी और फ्यूचर के गैसीय ईंधन जैसे लो-कार्बन मोबिलिटी सॉल्यूशंस की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का भी हिस्सा है.