पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इंडस्ट्री को बताई अर्थव्यवस्था की रीढ़, राज्य में निवेश के लिए उद्योगपतियों को किया इनवाइट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उद्योगपतियों को राज्य में निवेश का निमंत्रण देते हुए कहा कि पंजाब अब निवेशकों के लिए सबसे आकर्षक गंतव्य बन चुका है. उद्योग-हितैषी नीतियों, सिंगल-विंडो प्रणाली, मजबूत बुनियादी ढांचे और वैश्विक निवेश प्रस्तावों ने राज्य को एक बड़ा औद्योगिक हब बना दिया है.
Punjab CM Invites Investors: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उद्योगपतियों से मुलाकात करते हुए उन्हें राज्य में निवेश करने के लिए इनवाइट किया. उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि पंजाब अब निवेश के लिए सबसे अनुकूल और आकर्षक राज्य बन गया है. उन्होंने उद्योगपतियों से कहा कि राज्य की उद्योग-हितैषी नीतियों, अनुकूल व्यापारिक माहौल और मजबूत बुनियादी ढांचे ने पंजाब को हर क्षेत्र में अपार संभावनाओं वाली भूमि बना दिया है.
“उद्योग अर्थव्यवस्था की रीढ़”
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहा, “उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. पंजाब ने अपने औद्योगिक माहौल को मजबूत किया है और निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर प्रदान किया है. राज्य का योगदान देश की कुल जीडीपी में 3 प्रतिशत है, जबकि इसकी कुल भूमि केवल 1.5 प्रतिशत है.” भगवंत सिंह मान ने बताया कि पंजाब की मेहनती और साहसी जनता ने राज्य को वैश्विक पहचान दिलाई है. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों को पुनर्जीवित करने के प्रयास सफल रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पंजाब मनोरंजन और पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तैयार है और राज्य में फिल्म सिटी की योजना बनाई जा रही है. इसके अलावा, अमृतसर में नया क्रिकेट स्टेडियम खेल उद्योग को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध है और पांच पावर प्लांट राज्य सरकार के अधीन हैं. कोयले के भंडार और खाद्य उत्पादन की अपार संभावनाएं पंजाब को औद्योगिक दृष्टि से और मजबूत बनाती हैं.
निवेश और वैश्विक पहुंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि मार्च 2022 से अब तक पंजाब को 1.23 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिससे 4.7 लाख से अधिक नौकरियों के सृजन की संभावना है. राज्य में निवेश करने वाली कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में नेस्ले, कारगिल, डीनोन, बर्बियो और अन्य शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जापान, अमेरिका, जर्मनी, यूके, यूएई, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और स्पेन जैसे देशों के निवेश से राज्य की वैश्विक पहुंच मजबूत हुई है. भगवंत सिंह मान ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है और पंजाब अब न केवल भारतीय निवेशकों के लिए बल्कि विश्व भर के निवेशकों के लिए भी पसंदीदा स्थल बन गया है.
उद्योग-हितैषी नीतियां और सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने फास्ट ट्रैक पंजाब पोर्टल और सिंगल-विंडो प्रणाली का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने व्यवसाय करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है. उन्होंने बताया कि पंजाब राइट टू बिजनेस एक्ट के तहत 125 करोड़ रुपये तक की योग्य इकाइयों को सिर्फ पांच दिनों में सिद्धांत अनुमोदन प्रदान किया जाता है. इसके अलावा, राज्य ने 24 सेक्टोरल कमेटियों का गठन किया है, जो उद्योगों की आवश्यकताओं और सुझावों के आधार पर नीतियां तैयार करेंगी. मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों से कहा कि सरकार उद्योगों के साथ समानता, पारदर्शिता और सहयोग का संबंध बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन 2026
भगवंत सिंह मान ने उद्योगपतियों को प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन के छठे संस्करण में भाग लेने का निमंत्रण दिया, जो 13, 14 और 15 मार्च, 2026 को मोहाली में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में उद्योगपति, नीति निर्माता और शोधकर्ता पंजाब के औद्योगिक विकास, सहयोग के अवसरों और नेटवर्किंग पर विचार साझा करेंगे. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि यह सम्मेलन पंजाब की क्षमता, निवेश अवसर और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को उजागर करने का आदर्श मंच है. उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे राज्य में टिकाऊ, समावेशी और प्रतिस्पर्धी औद्योगिक माहौल बनाने में अपनी भागीदारी, विश्वास और प्रतिबद्धता दें.
ये भी पढ़ें- डैम का बदला मेगा डैम से, चीन को सबक सिखाएगा भारत, अरुणाचल प्रदेश में बड़ी तैयारी