
RBI reviews e-wallets: क्या E-Wallet में सुरक्षित नहीं है आपका पैसा?
देश की प्रमुख ऑल-इलेक्ट्रिक टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ब्लूस्मार्ट के अचानक बंद हो जाने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ई-व्हीकल कंपनियों से जुड़े कुछ डिजिटल वॉलेट्स की समीक्षा शुरू कर दी है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के बंद होने के बाद कई यूजर्स अपने वॉलेट्स में जमा राशि तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. ब्लूस्मार्ट पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं, और यह पूरा मामला खासतौर पर उन यूजर्स के लिए चिंता का विषय बन गया है जिन्होंने क्लोज्ड-लूप वॉलेट्स में पैसा जमा किया था. इन वॉलेट्स का इस्तेमाल बुकिंग, टैक्सी सेवा और चार्जिंग स्टेशन जैसी सेवाओं के लिए किया जाता था.
RBI इस बात की जांच कर रहा है कि क्या इन डिजिटल वॉलेट्स के संचालन में रेगुलेटरी गाइडलाइंस का पालन किया गया था और उपभोक्ताओं के पैसे की सुरक्षा के लिए पर्याप्त उपाय मौजूद थे या नहीं. इस पूरे मामले ने डिजिटल पेमेंट से जुड़े सुरक्षा उपायों और यूजर प्रोटेक्शन के महत्व को एक बार फिर से सामने लाकर रख दिया है.