NCP विधायक दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार, महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM के रूप में ली शपथ
सुनेत्रा पवार को NCP के महाराष्ट्र विधायक दल का नेता चुना गया है. अजित पवार के निधन के कुछ ही दिनों बाद लिया गया यह फैसला राजनीतिक और भावनात्मक दोनों नजरिए से अहम माना जा रहा है. सुनेत्रा पवार आज शपथ लेकर महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई हैं.
Sunetra Pawar: महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम मोड़ सामने आया है. सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से NCP के महाराष्ट्र विधायक दल का नेता चुना गया है. यह फैसला उनके पति और राज्य के उपमुख्यमंत्री रहे अजित पवार के निधन के महज तीन दिन बाद लिया गया. सुनेत्रा पवार आज शाम में शपथ लेकर महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री गई हैं. बैठक के दौरान सुनेत्रा पवार ने अपने दिवंगत पति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके छोटे बेटे जय भी मौजूद थे.
आज शाम में हुआ शपथ ग्रहण
लोक भवन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे मुंबई में आयोजित होने वाला था और उन्होंने शपथ ले लिया है. उनके चयन को राज्य की राजनीति में स्थिरता और निरंतरता बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
सर्वसम्मति से लिया गया फैसला
सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता दिलीप वालसे पाटिल ने रखा, जबकि इसे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने समर्थन दिया. यह निर्णय NCP विधायक दल की बैठक में लिया गया, जो विधान भवन परिसर स्थित दिवंगत अजित पवार के कार्यालय में हुई. बैठक के दौरान माहौल बेहद भावुक रहा और कई नेता आंसू बहाते नजर आए.
अजित पवार का अचानक निधन
अजित पवार का 28 जनवरी को बारामती के पास एक विमान हादसे में निधन हो गया था. वह देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ फाइनेंस पोर्टफोलियो भी संभाल रहे थे. उनके निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा खालीपन पैदा हो गया है.
सुनेत्रा पवार की राजनीतिक सफर और 2024 चुनाव
2024 के लोकसभा चुनावों तक सुनेत्रा पवार ने अपेक्षाकृत लो-प्रोफाइल राजनीतिक भूमिका निभाई थी. उसी वर्ष उन्होंने बारामती सीट से चुनाव लड़ा था, जहां उनका मुकाबला NCP (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले से हुआ. इस हाई-प्रोफाइल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सुनेत्रा पवार राज्यसभा के लिए चुनी गईं, जिससे उनकी औपचारिक संसदीय राजनीति की शुरुआत हुई.
पार्टी की रणनीति
NCP नेतृत्व का मानना है कि सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता बनाना अजित पवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के साथ-साथ पार्टी और सरकार में स्थिरता बनाए रखने का प्रयास है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, उनकी नियुक्ति महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण भी पैदा कर सकती है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि उपमुख्यमंत्री के रूप में सुनेत्रा पवार किस तरह अपनी भूमिका निभाती हैं और राज्य की राजनीति में उनका प्रभाव किस दिशा में आगे बढ़ता है.
यह भी पढ़ें: Budget Day Picks: बजट के दिन इन 3 शेयरों पर लगा सकते हैं दांव, एनालिस्ट ने बताए BUY लेवल, टारगेट और स्टॉप लॉस




