दिल्ली में धूम मचा गया TV9 Festival of India, DJ और डांडिया नाइट ने किया लोगों को आकर्षित; सबसे ऊंचे पंडाल की हुई खूब चर्चा
दिल्ली में आयोजित TV9 Festival of India ने मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पांच दिनों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. शान और सचेत-परंपरा के लाइव कॉन्सर्ट्स और सेलिब्रिटी DJs के डांडिया नाइट्स ने माहौल को उत्सव में बदल दिया. सबसे ऊंचे दुर्गा पूजा पंडाल, शॉपिंग और फूड जोन ने इस इवेंट को राजधानी का सबसे चर्चित सांस्कृतिक उत्सव बना दिया.
TV9 Festival of India का तीसरा संस्करण दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में बेहद शानदार तरीके से संपन्न हुआ. यह पांच दिनों (28 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2025) तक चला और इसने राजधानी को एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र में बदल दिया. परिवारों, दोस्तों और समुदायों ने मिलकर भारत की रंगीन और उत्सवमयी भावना का भरपूर आनंद लिया. इस साल के फेस्टिवल में शान और सचेत-परंपरा जैसे लोकप्रिय कलाकारों के लाइव कॉन्सर्ट ने माहौल को और भी ऊर्जावान बना दिया.
संस्कृति और आस्था का संगम
हर शाम विशेष डांडिया नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें मशहूर DJs जैसे DJ Sahil Gulati, DJ D’ark, DJ Viola और DJ Zaps ने अपने जोशीले संगीत से देर रात तक दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. दुर्गा पूजा और नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर यह आयोजन दिल्ली के सबसे चर्चित उत्सवों में से एक बन गया. लोगों ने यहां लाइफस्टाइल और शॉपिंग स्टॉल्स, फूड और Gaming Zones का लुत्फ उठाया. वहीं शहर का सबसे ऊंचा दुर्गा पूजा पंडाल इस फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण बना, जिसने सभी को संस्कृति और आस्था के रंग में रंग दिया.
कई मशहूर हस्तियां बनीं हिस्सा
महोत्सव में कई प्रतिष्ठित नेता और गणमान्य अतिथि शामिल हुए. इनमें केंद्र सरकार के मंत्री पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया और सीआर पाटिल प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने मंत्रियों के साथ और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री Brajesh Pathak भी इस अवसर पर मौजूद रहे. साथ ही, सांसद मनोज तिवारी, रणदीप सुरजेवाला सहित कई दलों और संगठनों के वरिष्ठ नेता भी उत्सव का हिस्सा बने. कई पूर्व मंत्री और वरिष्ठ राजनीतिक हस्तियां भी समारोह में उपस्थित रहीं.
अगले साल और भी भव्य रूप में लौटेगा उत्सव
TV9 Network के Chief Operating Officer (South) K. Vikram ने आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस फेस्टिवल को मिले अपार स्नेह से यह स्पष्ट है कि दिल्ली संगीत और अपनी संस्कृति से गहरा जुड़ाव रखती है. उन्होंने कहा कि Live Concerts और डांडिया नाइट ने लोगों को एक साथ जोड़ने का शानदार काम किया. उन्होंने सभी पार्टनर्स, मेहमानों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया और वादा किया कि अगले वर्ष यह उत्सव और भी बड़े तथा शानदार रूप में वापस आएगा.
यह भी पढ़ें: News9 Global Summit की 9 अक्टूबर से होगी शुरुआत, जर्मनी के स्टटगार्ट में होगा आयोजन; जानें क्या कुछ है खास