सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज सुदर्शन रेड्डी होंगे INDIA ब्लॉक के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, NDA के राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
इंडिया ब्लाक ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन का नाम घोषित किया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की लड़ाई है.

Vice Presidential Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है. इसके जवाब में विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने भी अपना उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को घोषणा की कि पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की ओर से उम्मीदवार होंगे. खड़गे ने कहा कि यह चुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों और विचारधारा की रक्षा की लड़ाई है.
सुदर्शन रेड्डी का करियर
सुदर्शन रेड्डी ने अपने करियर की शुरुआत आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से की थी. वे गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश भी रहे. इसके बाद उन्हें सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किया गया. वे वर्ष 2011 में सुप्रीम कोर्ट से सेवानिवृत्त हुए. न्यायपालिका में उनके अनुभव और निष्पक्ष फैसलों की काफी चर्चा होती रही है.
विपक्ष ने बताया विचारधारा की लड़ाई
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह उपराष्ट्रपति चुनाव केवल व्यक्ति का चुनाव नहीं है बल्कि विचारधारा की लड़ाई है. उनका कहना है कि लोकतांत्रिक मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है. इसी वजह से सभी विपक्षी दल मिलकर इस चुनाव को लड़ने जा रहे हैं और उन्होंने संयुक्त उम्मीदवार के रूप में सुदर्शन रेड्डी पर सहमति जताई है.
ये भी पढ़ें- NDA ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान, सीपी राधाकृष्णन के नाम पर लगी मुहर
सभी दलों से समर्थन की अपील
सुदर्शन रेड्डी ने इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में कहा कि वे सभी राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील करते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है. रेड्डी ने यह भी कहा कि वे सामाजिक और राजनीतिक न्याय की दिशा में हमेशा काम करते रहे हैं और आगे भी इसी को आगे बढ़ाएंगे.
Latest Stories

मोदी सरकार की राजस्थान-ओडिशा को सौगात! एयरपोर्ट और 6 लेन रिंग रोड को मंजूरी, 9814 करोड़ होंगे खर्च

Jaishankar–Wang Yi Talks: मल्टीपोलर वर्ल्ड ऑर्डर चाहते हैं भारत-चीन, दोनों सीमा पर शांति के लिए राजी

बेरोजगारी दर जुलाई में घटकर 5.2 फीसदी पर आई, जानें- किस कैटेगरी में हुआ कितना सुधार
