रोहित के बाद अब विराट भी टेस्ट क्रिकेट से ले सकते हैं संन्यास, कोहली ने BCCI को बोला टाइम आ गया…

विराट कोहली ने बीसीसीआई को बताया है कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. हालांकि, बोर्ड के अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने अपना निर्णय ले लिया है और बोर्ड को इसकी सूचना दे दी है.

विराट कोहली Image Credit: Money 9

क्या रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट की अपनी पारी को समाप्त कर देंगे? खबरें तो यही आ रही है. दरअसल, विराट कोहली ने बीसीसीआई को बताया है कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं. हालांकि, बोर्ड के अधिकारियों ने उनसे इस फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है.

द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली ने अपना निर्णय ले लिया है और बोर्ड को इसकी सूचना दे दी है. बीसीसीआई ने इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे को देखते हुए उनसे दोबारा विचार करने को कहा है. यह फैसला रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के कुछ दिनों बाद आया है. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है, जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन होना है.

खराब प्रदर्शन के चलते ले सकते है फैसला

कोहली ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपने खराब प्रदर्शन के बाद से टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोच रहे थे. पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद उनकी फॉर्म गिर गई थी. रोहित और कोहली दोनों ने मिलकर 11 साल तक टेस्ट टीम की कप्तानी की. कोहली साल 2014 में और रोहित साल 2022 में कप्तान बने. अब शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. 36 साल के कोहली ने 123 टेस्ट खेले और 9,230 रन बनाए. उनका औसत 46.85 रहा. पिछले पांच साल में उनका प्रदर्शन कमजोर रहा. इसमें 37 मैचों में 1,990 रन बने. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका औसत 23.75 रहा.

कोहली ने क्या कहा था?

कोहली ने हाल ही में अपनी IPL टीम आरसीबी के एक इवेंट में बताया कि बाहर की निराशा को मन में लेने से दबाव बढ़ता है. पहले टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के बाद वे और बेहतर करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अपनी स्थिति को ईमानदारी से देखना होगा. कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन इस आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और 11 मैचों में 505 रन बनाए.