Weather Updates: अभी जारी रहेगा ठंड का सितम, कल इन राज्यों में हो सकती है बारिश
राष्ट्रीय राजधानी सहित कई राज्यों में ठंड का सितम जारी रहेगा. कुछ राज्यों में बारिश भी हो सकती है. हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी होने का अनुमान है. इससे ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा. पंजाब में कल न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10.3 डिग्री सेल्सियस और 20.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में अभी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी. दिल्ली में रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 13.04 डिग्री सेल्सियस और 21.09 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 46 फीसदी रहेगा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में भी शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है. रविवार को निचले और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग ने कहा कि 14 जनवरी, 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इससे हिमाचल के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी ठंड का सितम जारी रहेगा. घाटी में 12 से 18 जनवरी तक ज्यादातर बादल छाए रहेंगे, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा. 15 और 16 जनवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है.
कश्मीर में कैसा रहेगा मौसम
कश्मीर इस समय ‘चिल्लई-कलां’ की चपेट में है, जो सर्दियों का सबसे कठोर समय होता है. 21 दिसंबर से शुरू हुए ‘चिल्लई-कलां’ के 40 दिनों के दौरान बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. ‘चिल्लई-कलां’ 30 जनवरी को समाप्त होगी, जिसके बाद 20 दिन की ‘चिल्लई-खुर्द’ (छोटी सर्दी) और 10 दिन की ‘चिल्लई-बच्चा’ (छोटी सर्दी) होगी.
ये भी पढ़ें- DMart ने जारी किए तीसरी तिमाही के नतीजे, नेट प्रॉफिट में बंपर इजाफा; फोकस में रहेंगे शेयर
यहां हो सकती है बारिश
हालांकि, मध्य प्रदेश में कल कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. 12 जनवरी को ग्वालियर और जबलपुर समेत 34 जिलों में बारिश होने की संभावना है. खास कर रविवार को जबलपुर, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सिंगरौली, शहडोल, मंडला, सिवनी और आसपास के इलाकों में बारिश का अनुमान लगाया गया है. खास बात यह है कि 13 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा, जिससे दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी.
पंजाब में कैसा रहेगा मौसम
इसी तरह पंजाब में कल यानी 12 जनवरी ठंड का असर देखने को मिल सकता है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 10.3 डिग्री सेल्सियस और 20.7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 40 फीसदी रहेगा. वहीं, हरियाणा में कल न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 9.43 डिग्री सेल्सियस और 19.76 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आर्द्रता का स्तर 58 फीसदी रहेगा.
ये भी पढ़ें- 90 घंटे काम वाले बयान पर आनंद महिंद्रा का तंज, जानें अपनी पत्नी को लेकर क्या कहा
Latest Stories
दिल्ली से बिहार तक शीतलहर का अलर्ट, पारा 5 डिग्री तक गिरेगा; इन राज्यों में बारिश की चेतावनी
OTT लवर्स के लिए खुशखबरी, Netflix, JioHotstar और Prime Video पर इस हफ्ते हॉरर रोमांस और एक्शन की भरमार, देखें लिस्ट
भारतीय सेना के पास अब शक्तिबाण, 500 KM दूर बैठे दुश्मन पर ड्रोन करेंगे हमला, SWARM और UAV बनेंगे ब्रह्मास्त्र
