प्रोस्टेट कैंसर क्या है? पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी आ चुके हैं इसकी चपेट में, जानें कितना रिस्की
प्रोस्टेट कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें प्रोस्टेट ग्लैंड की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं. प्रोस्टेट अखरोट के आकार की एक छोटी ग्लैंड होती है. यह वीर्य बनाती है. यह पुरुषों के मूत्राशय के नीचे होता है. प्रोस्टेट ग्लैंड पुरुषों में शुक्राणु को पोषण देने और ले जाने वाले वीर्य को तैयार करती है.

Prostate cancer: प्रोस्टेट कैंसर एक ऐसी बीमारी है जिसमें प्रोस्टेट ग्लैंड की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं. प्रोस्टेट अखरोट के आकार की एक छोटी ग्लैंड होती है. यह वीर्य बनाती है. यह पुरुषों के मूत्राशय के नीचे होता है. दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन भी प्रोस्टेट कैंसर के चपेट में आ गए. उनके डॉक्टरों ने पाया कि कैंसर उनकी हड्डियों तक फैल चुका है. यह बीमारी पुरुषों में बहुत आम है. लेकिन अगर इसे शुरुआती चरण में पकड़ लिया जाए. ऐसे में इसका इलाज संभव है.
पेशाब करने में होती है परेशानी
प्रोस्टेट ग्लैंड पुरुषों में शुक्राणु को पोषण देने और ले जाने वाले वीर्य को तैयार करती है. इसके लक्षणों में पेशाब करने में परेशानी शामिल है. लेकिन कई बार कोई लक्षण नहीं दिखते. कुछ प्रकार के प्रोस्टेट कैंसर धीरे-धीरे बढ़ते हैं. ऐसे मामलों में निगरानी की सलाह दी जाती है. हालांकि, कुछ अन्य प्रकार के प्रोस्टेट कैंसर अधिक खतरनाक होते हैं. इनमें रेडिएशन, सर्जरी, हार्मोन थेरेपी, कीमोथेरेपी या अन्य इलाज की जरूरत पड़ती है.
लक्षण क्या है?
प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती चरण में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते. इसे पता लगाने के लिए टेस्ट की आवश्यकता होती है. कुछ लोगों में पेशाब में खून, वीर्य में खून, बार-बार पेशाब जाना, पेशाब शुरू करने में कठिनाई, या रात में बार-बार पेशाब के लिए उठना जैसे लक्षण दिख सकते हैं. अगर कैंसर फैल जाता है, तो कमर दर्द, हड्डियों में दर्द, थकान, वजन कम होना या कमजोरी जैसे लक्षण हो सकते हैं.
प्रोस्टेट कैंसर से खुद को ऐसे बचाएं
प्रोस्टेट कैंसर को पूरी तरह रोकने की कोई गारंटी नहीं है. लेकिन कुछ आदतें और नियमित जांच जोखिम को कम कर सकती हैं. इसके लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं. सप्ताह में 3 घंटे व्यायाम करें. फल, सब्जियां और साबुत अनाज खाएं. साथ ही मांस का सेवन कम करें. वजन कंट्रोल करें. शराब का सेवन कम करें. धूप से विटामिन डी प्राप्त करें.
इलाज कैसे होता है?
अगर कैंसर शुरुआती चरण में है तो इसका इलाज सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी के जरिए किया जा सकता है. अगर कैंसर प्रोस्टेट से बाहर फैल जाए तो इलाज में दिक्कत आ सकती है. फिर भी दवाओं और थेरेपी से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. जो बाइडन के मामले में चूंकि कैंसर हड्डियों तक फैल चुका है. ऐसे में उनके ठीक होने में कुछ समय लग सकता है.
Latest Stories

लीलावती ट्रस्ट ने HDFC बैंक के CEO जगदीशन पर ठोका 1000 करोड़ का मानहानि का दावा, ये है पूरा मामला

क्या है डाउन सिन्ड्रोम? आमिर खान के ‘सितारे जमीन पर’ से चर्चा में; वजह माता-पिता की चूक या कुछ और..

Passport Seva पोर्टल डाउन, देशभर में सेवाएं बाधित, आवेदकों को हो रही परेशानी
