Sangam Nose: आखिर संगम नोज तक क्यों जाना चाहते हैं लाखों लोग, क्या है वहां खास… कैसा नजर आता है नदियों का पानी?

Sangam Nose: महाकुंभ में संगम नोज पर स्नान के दौरान मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई. संगम नोज पर स्नान को पवित्र माना जाता है, जिसकी वजह से यहां भारी भीड़ उमड़ती है. आइए जानते हैं, आखिर क्या है संगम नोज और क्यों इसे इतना पवित्र माना जाता है, जिसके कारण भगदड़ जैसी घटना हुई.

संगम नोज Image Credit: पीटीआई

Sangam Nose: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार की सुबह भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हो गए है. भगदड़ संगम नोज पर मची और भारी भीड़ होने के चलते लोग बाहर निकल नहीं सके. दरअसल, मौनी अमावस्या के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंचे और उनकी कोशिश संगम नोज के पास डूबकी लगाने की थी. इसलिए इस जगह पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और इसी दौरान हादसा हो गया. लेकिन संगम नोज ऐसी कौन सी जगह है, जहां लाखों लोग डूबकी लगाने जा रहे हैं.

क्या है संगम नोज?

ऐसा माना जाता है कि प्रयागराज में संगम नोज वो जगह है, जहां तीन नदियों गंगा, यमुना और अदृश्य नदी सरस्वती का मिलन होता है. श्रद्धालु यहीं स्नान करना चाहते हैं, क्योंकि संगम में स्नान का काफी महत्व बताया जाता है. हालांकि, हर बार इसका क्षेत्र घटता बढ़ता रहता है.

खास बात यह है कि यहां इन नदियों के पानी का रंग अलग-अलग नजर आता है. यमुना का पानी जहां हल्का नीला दिखता है, वहीं गंगा का पानी हल्का मटमैला नजर आता है. यमुना और अदृश्य नदी सरस्वती इस स्थान पर ही आकर गंगा में मिल जाती हैं. इसी को संगम भी कहा जाता है. इसलिए लोगो यहां भारी संख्या में स्नान करने आते हैं.

संगम नोज के क्षेत्र को हर बार बढ़ाया और घटाया भी जाता है. साल 2019 की तुलना में इस बार इसके क्षेत्र को बढ़ा दिया गया था, क्योंकि इस बार इस क्षेत्र में करीब हर घंटे 2 लाख लोगों के स्नान करने की व्यवस्था की गई है.

सीएम योगी ने की अपील

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें. संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई जगहों पर घाट बनाए गए हैं, कहीं भी स्नान किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ों- CBI से लेकर कई सरकारी विभाग यूज करेंगे AI, जानें मोदी सरकार का बिग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लान

Latest Stories

Bihar Election 2025: चुनावी समर की पहली परीक्षा, 121 सीटों पर वोटिंग आज, 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

भारत और इजरायल के बीच फिर शुरू होगा डायरेक्ट फ्लाइट, इजरायल के पर्यटन मंत्रालय ने की घोषणा

सीमा, स्वीटी कौन? राहुल गांधी का दावा, ब्राजील की मॉडल ने हरियाणा में 22 बार डाला वोट, कहा- हर 8 में से 1 वोटर फर्जी

दोस्त से उधार लेकर खरीदा लॉटरी टिकट, लगा 11 करोड़ का जैकपॉट; सब्जी बेचने वाले की चमक गई किस्मत

मेहुल चोकसी की भारत वापसी पर फिलहाल रोक, बेल्जियम सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपील से अटका PNB घोटाला मामला

दो दशक का दर्द भरा इंतजार खत्म, भारत बना महिला विश्व कप का चैंपियन; सपनों की नगरी में ख्वाब बने हकीकत