Sangam Nose: आखिर संगम नोज तक क्यों जाना चाहते हैं लाखों लोग, क्या है वहां खास… कैसा नजर आता है नदियों का पानी?
Sangam Nose: महाकुंभ में संगम नोज पर स्नान के दौरान मची भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई. संगम नोज पर स्नान को पवित्र माना जाता है, जिसकी वजह से यहां भारी भीड़ उमड़ती है. आइए जानते हैं, आखिर क्या है संगम नोज और क्यों इसे इतना पवित्र माना जाता है, जिसके कारण भगदड़ जैसी घटना हुई.

Sangam Nose: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार की सुबह भगदड़ मच गई, जिसमें अब तक करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 60 लोग घायल हो गए है. भगदड़ संगम नोज पर मची और भारी भीड़ होने के चलते लोग बाहर निकल नहीं सके. दरअसल, मौनी अमावस्या के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में डूबकी लगाने पहुंचे और उनकी कोशिश संगम नोज के पास डूबकी लगाने की थी. इसलिए इस जगह पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और इसी दौरान हादसा हो गया. लेकिन संगम नोज ऐसी कौन सी जगह है, जहां लाखों लोग डूबकी लगाने जा रहे हैं.
क्या है संगम नोज?
ऐसा माना जाता है कि प्रयागराज में संगम नोज वो जगह है, जहां तीन नदियों गंगा, यमुना और अदृश्य नदी सरस्वती का मिलन होता है. श्रद्धालु यहीं स्नान करना चाहते हैं, क्योंकि संगम में स्नान का काफी महत्व बताया जाता है. हालांकि, हर बार इसका क्षेत्र घटता बढ़ता रहता है.
खास बात यह है कि यहां इन नदियों के पानी का रंग अलग-अलग नजर आता है. यमुना का पानी जहां हल्का नीला दिखता है, वहीं गंगा का पानी हल्का मटमैला नजर आता है. यमुना और अदृश्य नदी सरस्वती इस स्थान पर ही आकर गंगा में मिल जाती हैं. इसी को संगम भी कहा जाता है. इसलिए लोगो यहां भारी संख्या में स्नान करने आते हैं.
संगम नोज के क्षेत्र को हर बार बढ़ाया और घटाया भी जाता है. साल 2019 की तुलना में इस बार इसके क्षेत्र को बढ़ा दिया गया था, क्योंकि इस बार इस क्षेत्र में करीब हर घंटे 2 लाख लोगों के स्नान करने की व्यवस्था की गई है.
सीएम योगी ने की अपील
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं स्नान करें. संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें. स्नान के लिए कई जगहों पर घाट बनाए गए हैं, कहीं भी स्नान किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ों- CBI से लेकर कई सरकारी विभाग यूज करेंगे AI, जानें मोदी सरकार का बिग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लान
Latest Stories

देते हैं 40-45 गुना ज्यादा पैसा, फिर भी कहलाते हैं ‘डंकी’; जानें अमेरिका जाने का ओरिजनल खर्च

UP में रेलवे के विकास पर खर्च होंगे 19858 करोड़ रुपये, लागू होगा कवच सुरक्षा सिस्टम

Delhi Exit Poll: दिल्ली चुनाव के आ गए एग्जिट पोल, AAP, BJP, कांग्रेस में किसको मिल रहा है बहुमत?
