16 नवंबर को बैंक बंद हैं या नहीं, देखें छुट्टियों की लिस्ट

आज यानी शनिवार 16 नवंबर 2024 को बैंक खुले रहेंगे या बंद. RBI बैंकों की छुट्टियों की सूची पहले से ही तैयार रखता है. RBI के नियमों के अनुसार सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि इस शनिवार बैंक बंद है या नहीं.

बैंक बंद Image Credit: freepik

त्योहारी सीजन लगभग समाप्ति की ओर है. ऐसे में इन दो महीनें में बैंकों में भी जमकर छुट्टियां हुई, लेकिन क्या आज यानी शनिवार 16 नवंबर 2024 को बैंक खुले रहेंगे या बंद. RBI बैंकों की छुट्टियों की सूची पहले से ही तैयार रखता है. इसमें अलग-अलग राज्यों के त्योहारों के हिसाब से छुट्टियां अलग-अलग होती है. RBI के नियमों के अनुसार सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि इस शनिवार बैंक बंद है या नहीं.

शनिवार बैंक बंद है या नहीं

चूंकि RBI के नियमों के अनुसार बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, लेकिन आज नवंबर महीने का तीसरा शनिवार है. इसलिए आज बैंक खुले रहेंगे. इस महीने बैंकों में और भी कई छुट्टियां है. 18 नवंबर (सोमवार) को कर्नाटक  में कनकदास जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. वहीं 23 नवंबर को चौथा शनिवार होनें के चलते बैंक बंद रहेंगे. साथ ही मेघालय में सेंग कुत्सनेम के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

नवंबर में कई और छुट्टियां

इस महीने बैंकों में 8 दिन छुट्टियां हैं. यह छुट्टियां त्योहारों को देखते हुए था. वहीं दूसरे और चौथे शनिवार और सभी 4 रविवार को मिला दिया जाए तो यह संख्या 14 है. जैसा कि हमने जाना कि हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. अगर उस महीने में पांचवां शनिवार आ गया तो क्या? RBI के नियमों के अनुसार 5वां शनिवार बैंकों के लिए वर्किंग डे होता है.

बैंक छुट्टियों की सूची:

  • 18 नवंबर (सोमवार) – कर्नाटक में कनकदास जयंती
  • 23 नवंबर (शनिवार) – चौथा शनिवार, मेघालय में सेंग कुत्सनेम
  • 24 नवंबर (रविवार) – सभी बैंक बंद

बंद वाले दिन करें डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल

भारत आज पूरी तरीके से डिजिटल युग में प्रवेश कर चुका है. ऐसे में बैंक में छुट्टी वाले दिन भी डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से आप अपना बैंक से संबंधित काम को निपटा सकते है. आज के तारीख में लगभग सभी बैंकों ने अपनी ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल बैंकिंग सेवा ऐप बनाए रखते हैं.