21 से 26 जनवरी तक यूपी सहित 7 राज्यों में बारिश, आंधी, कोहरे का अलर्ट, पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा मौसम

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक तेज पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसके कारण अगले 7 दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी, मैदानों में बारिश-आंधी और घने कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसमें कश्मीर घाटी, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लिए चेतावनी जारी कि है.

देश के अलग अलग हिस्सों में मौसम का हाल Image Credit: gettyimage

Kya Hai Mausam ka Hal: उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक एक तेज पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसके कारण अगले 7 दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी, मैदानों में बारिश-आंधी और घने कोहरे की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसमें कश्मीर घाटी, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के लिए खास चेतावनी शामिल है.

पश्चिमी विक्षोभ क्या लाएगा?

IMD के मुताबिक एक इंटेंस वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 21 जनवरी 2026 की रात से एक्टिव होगा. यह सिस्टम 22 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होगा. इस दौरान 22-23 जनवरी को कश्मीर घाटी और 23 जनवरी को हिमाचल-उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है.

मैदानों में भी बदलेगा मौसम

रिपोर्ट के अनुसार 22-24 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान में 22-23 जनवरी को बारिश के आसार हैं, जबकि पूर्वी यूपी में 23-24 जनवरी को बारिश का अनुमान है.

आंधी-तड़ित और तेज हवाएं भी

मौसम की अस्थिरता के कारण कई राज्यों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं की गतिविधि भी देखी जाएगी. डेटा के मुताबिक:

  • 22-23 जनवरी: जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल में आंधी तथा 30-50 किमी/घंटा की हवाएं चलने की संभावना.
  • 23-26 जनवरी: उत्तराखंड में गरज-चमक जारी रहने का अनुमान.
  • 22-23 जनवरी: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम राजस्थान में आंधी.
  • 23 जनवरी: पश्चिम यूपी और पूर्वी राजस्थान में आंधी.
  • 23-24 जनवरी: पूर्वी यूपी में आंधी.
  • 24 जनवरी: तमिलनाडु, पुडुचेरी, करैकल में बिजली कड़कने की संभावना.

कोहरे की समस्या बनी रहेगी

घने कोहरे का दौर अभी खत्म नहीं होगा. डेटा के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में घना कोहरा छाया रह सकता है.

तापमान में उतार-चढ़ाव

IMD के मुताबिक, उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में अगले 2 दिनों में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन उसके बाद 3-5°C की बढ़त दर्ज हो सकती है. वहीं पूर्व, मध्य और महाराष्ट्र सहित बाकी हिस्सों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं.

यूपी में अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में 7 दिनों के भीतर तापमान में दो बार बदलाव दिखेगा. अगले 2 से 3 दिनों में 1-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़त, उसके बाद अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. वहीं 2-3 दिनों में 2से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, फिर अगले 3 दिनों में इतनी ही बढ़त. इसका मतलब यह है कि यूपी में ठंड का असर अब बढ़ेगा लेकिन सिस्टम गुजरने के बाद फिर हल्की राहत मिलेगी.

कुल मिलाकर यह पूरा सिस्टम 21 से 26 जनवरी के बीच उत्तर भारत के मौसम को पूरी तरह बदलने वाला है. पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश से ठंड बढ़ेगी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक देखने को मिलेगी. कोहरा और तापमान में उतार-चढ़ाव इसके साथ जुड़े हुए हैं, ऐसे में यात्रियों, किसानों और आम नागरिकों को मौसम की ताज़ा अपडेट्स पर नजर रखनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- 45 साल के नितिन नबीन चुने गए बीजेपी अध्यक्ष, 37 नामांकन पत्रों में मिला पार्टी के टॉप पद के लिए समर्थन