मात्र 1500 रुपये में मिलेगा लाइफ, हेल्‍थ और प्रॉपर्टी कवर! आम आदमी के लिए है बीमा विस्‍तार

लाइफ, हेल्थ और प्रॉपर्टी के लिए अलग-अलग बीमा पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है

लाइफ इंश्योरेंस Image Credit: getty images


अब आम आदमी को लाइफ, हेल्थ और प्रॉपर्टी के लिए अलग-अलग बीमा पॉलिसी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अभी इसके लिए अलग-अलग पॉलिसी लेने की जरूरत पड़ती है. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है. इरडा ने इसे ‘बीमा विस्तार’ नाम दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑल-इन-वन पॉलिसी का प्रीमियम 1500 रुपये प्रति पॉलिसी हो सकता है. इस ‘बीमा विस्तार’ पॉलिसी का मकसद गांव समेत देश के ज्यादा से ज्यादा आबादी तक बीमा पॉलिसी मुहैया कराना है.

कितने रुपये होगा प्रीमियम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाइफ, प्रॉपर्टी और पर्सनल एक्सीडेंट के मामले में 2-2 लाख रुपये का बीमा कवर मिल सकता है. स्वास्थ्य कवर, जिसे हॉस्पिटल कैश के रूप में जाना जाता है, इसके लिए अधिकतम 5000 रुपये के बिल का कैशलेस भुगतान शामिल होगा. इसमें किसी तरह के कागजात देने की जरूरत भी नहीं होगी. इस बीमा पॉलिसी में हेल्थ के लिए 500, लाइफ कवर के लिए 800 रुपये, एक्सीडेंट के लिए 100 रुपये और प्रॉपर्टी के इंश्योरेंस के लिए 100 रुपये का प्रीमियम हो सकता है. फैमिली फ्लोटर के आधार पर बीमा विस्ताdर प्रीमियम 2420 रुपये आता है, जिसमें परिवार के अन्य सदस्यों के लिए 900 रुपये अतिरिक्त शामिल है. फैमिली फ्लोटर में एक ही इंश्योरेंस पॉलिसी, एक ही प्लान के तहत पूरे परिवार को कवर करता है.

कैसे होगा क्लेम सेटलमेंट

विभिन्न सेगमेंट के लिए बीमा विस्तार पॉलिसी में क्लेम सेटलमेंट भी अलग-अलग होगा. ये कंपनियां तय करेंगी. साथ ही इस पॉलिसी को बेचने वाले एजेंटों को भी 10 फीसदी कमीशन दिया जा सकता है.