हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय सिर्फ कम प्रीमियम ही न देखें, इन बातों पर भी करें गौर

आजकल बीमारियां बहुत आम हो गई हैं. अगर आपको किसी बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़े, तो स्वास्थ्य बीमा आपकी मदद कर सकता है.

health insurance Image Credit: Freepik.com

परिवार में एक व्यक्ति के बीमार होने से परिवार की सारी गाढ़ी कमाई खत्म हो जाती है. ऐसे दौर में जब बीमारियां बहुत आम हो गई हैं, इस हालात में स्वास्थ्य बीमा उम्मीद का तारा नजर आ रहा है. ऊपर वाला न करे लेकिन अगर आपको किसी बीमारी की वजह से हॉस्पिटलाइज होना पड़ा तो भारी खर्च से बचने के लिए आपके पास हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी होना बहुत जरूरी है.
हाल ही में अपोलो हॉस्पिटल्स ने एक रिपोर्ट पेश की. यह रिपोर्ट देश की स्वास्थ्य सेवाओं की एक चिंताजनक तस्वीर पेश करती है. इस रिपोर्ट में भारत को ‘दुनिया की कैंसर कैपिटल’ बताया गया है.

यही नहीं, तीन में से एक भारतीय को इसमें प्री-डायबिटिक, तीन में से दो को प्री-हाइपरटेंसिव और दस में से एक को अवसादग्रस्त बताया गया है. कैंसर, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हृदय संबंधी रोग बहुत ही आम हो गए हैं, लेकिन इस रिपोर्ट में ये बीमारियां गंभीर स्तर तक पहुंच गई हैं. यह रिपोर्ट डर पैदा करने के लिए नहीं है बल्कि इस दौर की सच्चाई से हमें अवगत करा रही है. इसके पीछे खानपान से लेकर हमारा लाइफस्टाइल भी एक प्रमुख वजह है. हेल्‍थ इंश्‍योरेंस होना इसलिए भी जरूरी है.

कैसी हो आपकी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी

अगर परिवार में डायबिटीज या हृदय रोग का इतिहास रहा है, तो आपको ऐसे हेल्‍थ इंश्‍योरेंस की आवश्यकता है जो विपरीत परिस्थितियों में सहारा बन सके. जब आप सिंगल हैं, तो आप बेसिक कवरेज और कम प्रीमियम वाली हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी भी ले सकते हैं. अगर आप शादीशुदा हैं तो आपको ऐसी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी पर लेनी चाहिए जिसमें जीवनसाथी भी कवर हो सके. आप रिटायरमेंट के करीब पहुंचते हैं तो गंभीर बीमारियों और अस्पताल में भर्ती होने के लिए व्यापक कवरेज वाली बीमा का चयन करें, क्योंकि आमतौर पर उम्र के साथ चिकित्सा की जरूरतें बढ़ती जाती हैं.

हेल्‍थ इंश्‍योरेंस की प्रमुख विशेषताओं पर ध्यान दें

आपको समझने की जरूरत है कि आपकी बीमा योजना क्या-क्या कवर करती है. जब आप सही स्वास्थ्य बीमा योजना चुनते हैं, तो आपको व्यापक कवरेज की तलाश करनी चाहिए जिसमें कई चीजें शामिल हों. जैसे अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च, एम्बुलेंस किराया शुल्क, नियमित स्वास्थ्य जांच सुविधा, गंभीर बीमारी कवरेज, वैकल्पिक उपचार विकल्प, नो क्लेम बोनस आदि.

उचित हेल्‍थ इंश्‍योरेंस पॉलिसी का चयन

जब बीमा पॉलिसी की बात आती है तो सही बीमा का चुनाव बहुत आवश्यक हो जाता है. आप बीमा का चयन करते समय उनका मूल्यांकन और अन्य बीमा पॉलिसी से तुलना जरूर करें. इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले सकते हैं. पॉलिसी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें, इससे होने वाले लाभ और इसकी लागत की तुलना जरूर करें. आप बीमा सलाहकार या विशेषज्ञों की राय ले सकते हैं.

बीमा योजना चुनने का सीधा मतलब है वर्तमान और भविष्य को सुरक्षित करना. ऐसी योजना का चुनाव करें जो लचीला और लाभकारी हो. आराम से समय लें, अपनी जरूरतों को समझें, सही पहलुओं पर ध्यान दें और बेहतर भविष्य के लिए बेहतर स्वास्थ्य बीमा का चयन करें.