
Robotic Surgery अब आम लोगों की पहुंच में? FICCI की नई पहल
आज भी भारत में रोबोटिक सर्जरी जैसी आधुनिक तकनीक आम लोगों की पहुंच से दूर है और इसकी सबसे बड़ी वजह है – उच्च लागत और सीमित बीमा कवरेज. दिल्ली में हुई एक अहम मीटिंग में FICCI ने इस विषय पर बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. Doctors, hospitals, insurance companies और policy makers ने मिलकर सुझाव दिए हैं कि robotic surgery को कैसे affordable और accessible बनाया जा सकता है.
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा आयोजित एक उच्च-स्तरीय गोलमेज सम्मेलन ने भारत में रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी (आरएएस) को अधिक सुलभ और टिकाऊ बनाने के लिए प्रतिपूर्ति सुधारों की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डाला. फेडरेशन हाउस, नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम का शीर्षक था “रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी के लिए प्रतिपूर्ति का प्रबंधन: उद्योग के लिए चुनौतियां, अंतर्दृष्टि और रणनीतिक मार्गदर्शन” जिसमें बीमा, स्वास्थ्य सेवा वितरण, चिकित्सा प्रौद्योगिकी और नीति निर्माण से जुड़े प्रमुख विचार एक साथ आए.
हालांकि प्रतिभागियों ने रोबोटिक सर्जरी को आईआरडीएआई की आधुनिक उपचार विधियों की सूची में शामिल करने का स्वागत किया, वहीं कई लोगों ने आगाह किया कि प्रतिबंधात्मक बीमा उप-सीमाएं अभी भी रोगी की पहुंच में बाधा डालती हैं.
More Videos

Multi-Year Health Insurance: Medical Inflation से बचाएगा ये प्लान, ज्यादा प्रीमियम देने की टेंशन नहीं!

Health Insurance लेते समय Pre Existing Disease डिक्लेयर करना क्यों है जरूरी? नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान!

Corporate Health Insurance से क्या आपके परिवार को मिलेगी पूरी हेल्थ सुरक्षा, जानें इस वीडियो में
