Multi-Year Health Insurance: Medical Inflation से बचाएगा ये प्लान, ज्यादा प्रीमियम देने की टेंशन नहीं!

अगर आप भी हर साल हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ने से परेशान रहते हैं, तो मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इस प्लान में आप एक साथ 2 या 3 साल के लिए पॉलिसी खरीद सकते हैं और हर साल प्रीमियम रिवाइज़ होने की चिंता से बच सकते हैं.

मेडिकल इंफ्लेशन यानी इलाज के खर्च में साल दर साल बढ़ोतरी अब आम बात हो चुकी है. लेकिन मल्टी-ईयर प्लान लेने पर कंपनियां आपको पहले से तय प्रीमियम पर लंबे समय तक कवरेज देती हैं. साथ ही कई कंपनियां इन प्लान्स पर 5% से 10% तक की छूट भी देती हैं. यानि न सिर्फ पैसों की बचत, बल्कि मानसिक शांति भी मिलती है. अगर आप लॉन्ग टर्म हेल्थ सिक्योरिटी चाहते हैं, तो ये प्लान आपके लिए सही चुनाव हो सकता है.