अगले हफ्ते 10 IPO देंगे बाजार में दस्तक, EPC, एग्री और फार्मा से है ताल्लुक; GMP दे रहा 50% मुनाफे का संकेत

अगस्त के अंतिम सप्ताह में IPO बाजार गर्म है. विक्रन इंजीनियरिंग और एनलॉन हेल्थकेयर सहित 10 नए IPO खुल रहे हैं, जिनमें 2 मेनबोर्ड और 8 SME शामिल हैं. साथ ही, 8 कंपनियों की लिस्टिंग भी होनी है. कई IPO को GMP में मजबूत प्रीमियम मिल रहा है, जो निवेशकों के उत्साह को दर्शाता है.

आईपीओ Image Credit: FreePik

IPO Next Week: अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में IPO बाजार की रंगत बरकरार रहने वाली है. तीन सप्ताह में दर्जनों आईपीओ खुलने के बाद चौथे और अंतिम सप्ताह में भी 10 नए आईपीओ खुल रहे हैं. इन 10 में 2 मेनबोर्ड और 8 SME आईपीओ शामिल है. साथ ही 25 अगस्त से शुरू होने वाले इस सप्ताह में 8 कंपनियों की लिस्टिंग होने की भी उम्मीद है. इनमें से एक आईपीओ के GMP में 50 फीसदी तेजी है.

Vikran Engineering IPO डिटेल्स

विक्रन इंजीनियरिंग लिमिटेड एक तेजी से विकसित हो रही EPC (Engineering, Procurement & Construction) कंपनी है. इसके 772 करोड़ रुपये का आईपीओ 26 अगस्त को खुल रहा है. इस आईपीओ के तहत 721 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और इसमें 51 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. इसमें निवेश करने के लिए निवेशकों को कम से कम 148 शेयर खरीदने होंगे, जिसके लिए 14,356 रुपये निवेश करने की आवश्यकता होगी.

कुछ जरूरी बातें

Vikran Engineering IPO GMP

शनिवार सुबह 9 बजे इसका जीएमपी 18 रुपये था. इस आधार पर यह लगभग 19 फीसदी प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. हालांकि यह एक अनुमानित राशि है.

Anlon Healthcare IPO डिटेल्स

फार्मा इंटरमीडिएट्स और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (APIs)बनाने वाली कंपनी Anlon Healthcare का IPO भी 26 अगस्त को खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 121.03 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसमें सभी शेयर फ्रेश इश्यू हैं. हर निवेशक को 164 शेयर खरीदने होंगे. इसके लिए कम से कम 14,924 रुपये निवेश करने होंगे.

कुछ जरूरी बातें

अगले हफ्ते खुलने वाले SME IPO

NIS Management IPO

शनिवार को 10 बजकर 37 मिनट पर इसका जीएमपी 7 रुपये था, 6.31 फीसदी की मामूली तेजी है.

Globtier Infotech IPO

Sattva Engineering Construction IPO

10 बजकर 2 मिनट पर Sattva Engineering Construction के IPO का GMP 15 रुपये था. इस आधार पर इसके शेयर 20 फीसदी प्रीमियम के साथ 90 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.

Current Infraprojects IPO

शनिवार को 9 बजकर 58 मिनट पर इसका GMP 40 रुपये था. जो इसमें 50 फीसदी की तेजी को दर्शाता है. इस आधार पर इसके शेयर मार्केट में 120 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 90% ऑर्डर हैं सरकारी, मार्केट कैप से 108 फीसदी बढ़ा है प्रोजेक्ट बुक; महज 80 रुपये है शेयर का दाम

Oval Projects Engineering IPO

Abril Paper Tech IPO

Snehaa Organics IPO

9 बजकर 59 मिनट पर इसका GMP 15 रुपये था, जो यह दर्शाता है कि कंपनी 12.30 फीसदी प्रीमियम के साथ 137 रुपये पर लिस्ट हो सकती है. यह केवल एक अनुमानित राशि है.

Sugs Lloyd IPO

यह भी पढ़ें: ओवरसोल्ड जोन में ट्रेड कर रहे ये 5 स्टॉक्स, निवेशकों को मिल सकता है मौका; एक ने 5 साल में दिया 441% रिटर्न