Aditya Infotech IPO: खुलते ही टूट पड़े निवेशक, घंटे भर में हुआ फुली सब्सक्राइब, Geojit ने कहा ‘लगा डालो पैसे’
Aditya Infotech IPO: इस पब्लिक ऑफर को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वे इस इश्यू तरफ आकर्षित नजर आ रहे हैं. आदित्य इन्फोटेक का IPO खुलने के कुछ घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. इस इश्यू का GMP जोरदार नजर आ रहा है.
Aditya Infotech IPO: आदित्य इन्फोटेक का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया है. इस पब्लिक ऑफर को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और वे इस इश्यू तरफ आकर्षित नजर आ रहे हैं. आदित्य इन्फोटेक का IPO खुलने के कुछ घंटों के भीतर पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. यानी निवेशक इस इश्यू पर टूट पड़े. वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस से जुड़े प्रोडक्ट्स के लिए ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के नाम से मशहूर आदित्य इन्फोटेक का पब्लिक ऑफर 31 जुलाई तक ओपन रहेगा.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
आदित्य इन्फोटेक को पब्लिक ऑफर को पहले दिन यानी 29 जुलाई को दोपहर 1:29:45 बजे तक 1.09 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल कैटेगरी में 3.78 गुना, क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 0.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर कैटेगरी के हिस्से को 1.47 गुना सब्सक्राइब किया गया. आदित्य इन्फोटेक के IPO के लिए 640 से 675 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 582 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्राप्त की है.
IPO का साइज
आदित्य इन्फोटेक IPO में 500 करोड़ रुपये मूल्य के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और प्रमोटरों द्वारा 800 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कुल इश्यू का साइज 1,300 करोड़ रुपये है.
नए इश्यू से प्राप्त कुल 375 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा, जिसमें से कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित की जाएगीय. ड्राफ्ट पेपक के अनुसार, मार्च 2024 तक कंपनी की कुल उधारी लगभग 405 करोड़ थी.
क्या बेचती है कंपनी?
आदित्य इन्फोटेक ‘सीपी प्लस’ ब्रांड के जरिए एंटरप्राइज और कंज्यूमर दोनों मार्केट के लिए एडवांस्ड वीडियो सिक्योरिटी और सर्विलांस प्रोडक्ट्स, टेक्नोलॉजी और सॉल्यूशन की एक विस्तृत रेंज प्रदान करती है. इसके अलावा, कंपनी पूरी तरह से इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम और सुरक्षा-सेवा जैसी सेवाएं सीधे और अपने वितरण नेटवर्क के माध्यम से प्रदान करती है.
आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड और कारोबार
1995 में स्थापित आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड भारत में टेक्नोलॉजी इनेबल सिक्योरिटी और सर्विलांस सॉल्यूशन की लीडिंग कंपनी है. वित्त वर्ष 2025 में इसकी मार्केट हिस्सेदारी लगभग 21 फीसदी थी. आदित्य इन्फोटेक ने सीसीटीवी और डीवीआर बनाने के लिए 2017 में डिक्सन टेक्नोलॉजीज के साथ एक ज्वाइंट वेंचर में प्रवेश किया और 2024 में शेयर स्वैप के माध्यम से इस वेंचर का पूरी तरह से अधिग्रहण कर लिया. इससे डिक्सन को आदित्य इन्फोटेक में 6.6 फीसदी हिस्सेदारी मिल गई.
आदित्य इन्फोटेक भारत के 500 से अधिक शहरों में 40 से अधिक कार्यालयों, 10 से अधिक सर्विस सेंटर्स, 970 से अधिक कर्मचारियों और 800 से अधिक पार्टनर्स के नेटवर्क के जरिए संचालित होता है. वित्त वर्ष 2025 तक, कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता 17.2 मिलियन यूनिट थी.
वीडियो सर्विलांस का मार्केट
जियोजित फाइनेंशियल ने अपने नोट में बताया कि वीडियो सर्विलांस का ग्लोबल मार्केट वित्त वर्ष 25 में 35.9 अरब अमेरिकी डॉलर का है. वित्त वर्ष 30 के दौरान इसके लगभग 10 फीसदी की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ने की उम्मीद है.
भारत का वीडियो सर्विलांस मार्केट लगभग 16.5 फीसदी कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 25 में 106 अरब रुपये से वित्त वर्ष 30 तक 227 अरब रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है, जो बढ़ती सुरक्षा आवश्यकताओं और स्मार्ट सिटी पहलों के कारण संभव है.
पैसे लगाएं या नहीं?
जियोजित फाइनेंशियल ने आदित्य इन्फोटेक IPO को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
वित्त वर्ष 23 और वित्त वर्ष 25 के बीच आदित्य इन्फोटेक लिमिटेड ने मजबूत वित्तीय वृद्धि दर्ज की, जिसमें रेवेन्यू, EBITDA और PAT क्रमशः 17%, 24% और 80% की कंपाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़े.
यह प्रदर्शन बढ़ती मांग, मजबूत ब्रांड पहचान और अनुकूल नीतिगत समर्थन के कारण संभव हुआ. वित्त वर्ष 25 में कंपनी पर कुल कर्ज 457 करोड़ रुपये था और IPO से प्राप्त शुद्ध आय (₹375 करोड़) से कर्ज चुकाने बाद डेट टू इक्विटी रेश्यो घटकर 0.2x हो जाएगा.
प्रमुख रिस्क
- वित्त वर्ष 2025 के रेवेन्यू का लगभग 25% हिस्सा दहुआ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के प्रोडक्टस की बिक्री से प्राप्त होता है.
- वित्त वर्ष 2025 में आदित्य इन्फोटेक एक ही सप्लायर पर बहुत अधिक निर्भर थी, जिसकी मैटेरियल कॉस्ट लगभग 52 फीसदी थी. इसमें टॉप 5 सप्लायर की हिस्सेदारी लगभग 92 फीसदी थी.
- चीन से आयात और वैश्विक कमोडिटी कीमतों पर निर्भरता व्यवसाय को ऐसे जोखिमों के प्रति उजागर करती है जो वित्तीय प्रदर्शन को प्रभावित कर सकते हैं.
प्रमुख क्षमताएं
- बढ़ते भारतीय सुरक्षा और वीडियो सर्विलांस मार्केट में सबसे बड़ी भारतीय कंपनी, मजबूत ब्रांड रिकॉल के साथ कमर्शियल और कंज्यूमर क्षेत्रों पर फोकस करती है.
- डायवर्सिफाई कंज्यूमर बेस को सर्विस प्रदान करने वाली ऑल इंडिया सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन और सर्विस नेटवर्क.
- इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा और सर्विलांस प्रोडक्ट्स, समाधानों और सेवाओं का व्यापक पोर्टफोलियो, सभी क्षेत्रों में संपूर्ण सुरक्षा समाधान प्रदान करता है.
- क्वालिटी पर फोकस करते हुए एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग और रिसर्च एंड डेवलपमेंट कैपेसिटी.
आदित्य इन्फोटेक IPO का GMP
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, आदित्य इन्फोटेक IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 263 रुपये है. 675 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, आदित्य इन्फोटेक IPO की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 938 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का GMP) है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.