₹170000 के मुनाफे का मौका, GMP पहुंचा ₹170, कल से खुलेगा ये SME IPO, रेलवे-मेट्रो हैं क्‍लाइंट्स

Airfloa Rail Technology IPO 11 सितंबर से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा, लेकिन इस एसएमई आईपीओ का GMP अभी से फर्राटा भर रहा है. इसमें 121.43% प्रति शेयर के मुनाफे का संकेत मिल रहा है. ऐसे में इसमें तगड़ी कमाई की संभावना है. तो क्‍या करती है कंपनी, कैसा है इसका फाइनेंशियल बैकग्राउंड, चेक करें डिटेल.

Airfloa Rail Technology IPO 11 सितंबर से खुलेगा Image Credit: money9

Airfloa Rail Technology IPO: आईपीओ बाजार में 11 सितंबर, गुरुवार को एक नए आईपीओ की एंट्री होने वाली है. जिसका नाम एयरफ्लोआ रेल टेक्‍नोलॉजी है. रेलवे और डिफेंस सेक्टर में हाई-टेक कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी अपने IPO के जरिए ₹91 करोड़ जुटाना चाहती है, जिसमें 6.5 मिलियन नए शेयर जारी किए जाएंगे. खास बात ये है कि इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है, यानी सारा पैसा कंपनी के काम में ही लगेगा. ये आईपीओ मार्केट में उतरने से पहले ही सुर्खियों में है, क्‍योंकि इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी GMP उड़ान भर रहा है, जो तगड़े मुनाफे का इशारा कर रहा है.

IPO की डिटेल्स

प्राइस बैंड: ₹133 – ₹140 प्रति शेयर

लॉट साइज: 1,000 शेयर

न्यूनतम निवेश (2 लॉट पर): ₹2,80,000

इश्यू ओपनिंग डेट: 11 सितंबर 2025

इश्यू क्लोजिंग डेट: 15 सितंबर 2025

शेयर अलॉटमेंट की तारीख: 16 सितंबर 2025

लिस्टिंग की तारीख: 18 सितंबर 2025

प्लेटफॉर्म: BSE SME

रजिस्ट्रार: Kfin Technologies

लीड मैनेजर: GYR Capital Advisors

Airfloa Rail Technology IPO GMP की धूम

अनलिस्‍टेड मार्केट में Airfloa Rail Technology के आईपीओ का GMP धूम मचा रहा है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 10 सितंबर की सुबह 06:59 बजे तक इसका GMP ₹170 था. इस लिहाज से इसके अपने प्राइस बैंड 140 रुपये के मुकाबले 121.43% बढ़कर ₹310 प्रति शेयर लिस्‍ट होने का अनुमान है. यानी इसमें ₹170000 के मुनाफे का अनुमान है.

IPO से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल

RHP के अनुसार, कंपनी IPO से मिले पैसे का इस्तेमाल मुख्य रूप से इन कामों के लिए करेगी:

कैसा है वित्‍तीय प्रदर्शन?

वित्तीय वर्षरेवेन्यू (₹ करोड़)PAT (₹ करोड़)EBITDA (₹ करोड़)
FY24₹119.30₹14.23₹34.57
FY25₹192.38₹25.54₹47.40

कंपनी क्या करती है?

Airfloa Rail Technology दिसंबर 1998 में शुरू हुई थी. यह रेलवे कोचों के लिए कंपोनेंट्स बनाती है और ICF जैसी यूनिट्स के साथ काम करती है. इसके अलावा, कंपनी रेलवे कोचों के इंटीरियर फर्निशिंग के टर्नकी प्रोजेक्ट्स भी लेती है. यह डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर के लिए जटिल और इंजीनियर्ड पार्ट्स भी बनाती है. रेलवे और मेट्रो समेत इसके कई नामी क्‍लाइंट्स है. इसने वंदे भारत प्रोजेक्‍ट में भी काम किया है.

डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.