BCCL IPO ने रचा इतिहास, मिले 90 लाख आवेदन, रिटेल में 38x सब्‍सक्रिप्‍शन, जानें आपको शेयर मिलने के कितने चांस

BCCL IPO मार्केट में एंट्री से पहले ही तबाही मचा रहा है. सब्‍सक्रिप्‍शन में इसने पीएसयू सेक्‍टर में सबसे ज्‍यादा आवेदन पाने वालों में शामिल हो गया है. इसे करीब 90 लाख आवेदन मिले और यह अब तक का सबसे ज्यादा आवेदन पाने वाला PSU IPO बन गया. रिटेल कैटेगरी इसे 38.31 गुना सब्सक्रिप्‍शन मिला.

BCCL IPO subscription Image Credit: money9 live AI image

BCCL IPO shares allotment chance: भारत के प्राइमरी मार्केट में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) का आईपीओ अभी से तबाही मचा रहा है. 9 जनवरी से 13 जनवरी तक खुले इस आईपीओ को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान बंपर रिस्‍पांस मिला. कोल इंडिया की सहायक कंपनी के चलते भरोसे के दम पर निवेशकों ने इसमें जमकर बोलियां लगाई. यही वजह है कि ये अब तक का सबसे ज्यादा आवेदन पाने वाला PSU IPO बन गया. इस इश्यू को करीब 90 लाख आवेदन मिले हैं, जो किसी भी सरकारी कंपनी के IPO के लिए एक रिकॉर्ड है.

कितनी मिली बोलियां?

₹1,071 करोड़ का यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था. BCCL IPO को कुल ₹1.17 लाख करोड़ से ज्यादा की बोलियां मिलीं, इसके लिए 90 लाख आवेदन मिले. यह कुल 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ. सब्सक्रिप्शन के लिहाज से यह भारत का दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला PSU IPO बन गया है, जबकि बोली की रकम के मामले में यह तीसरे नंबर पर रहा.

टूटे निवेशक

BCCL IPO की जबरदस्त सफलता के पीछे संस्थागत और हाई नेटवर्थ निवेशकों की बड़ी भूमिका रही. QIB कैटेगरी में यह इश्यू रिकॉर्ड 310.81 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (HNI) कैटेगरी में 258.16 गुना सब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया.

रिटेल निवेशकों का उत्साह भी कम नहीं रहा. NSE डेटा के मुताबिक रिटेल कैटेगरी 38.31 गुना सब्सक्राइब हुई. यानी इसे 13,85,45,750 शेयरों के मुकाबले 5,30,71,83,000 के लिए बोलियां मिलीं. वहीं Coal India के शेयरहोल्डर्स के लिए रखा गया कोटा 69.65गुना और कर्मचारियों का कोटा 4.47 गुना सब्सक्राइब हुआ.

IPO की पूरी डिटेल

₹1,071 करोड़ का यह IPO पूरी तरह ऑफर फॉर सेल था, जिसमें प्रमोटर Coal India Ltd ने 46.57 करोड़ शेयर बेचे. इश्यू का प्राइस बैंड ₹21 से ₹23 प्रति शेयर रखा गया था. IPO का अलॉटमेंट 14 जनवरी यानी आज है, जबकि शेयर 15 जनवरी को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट होंगे. BCCL के शेयर 16 जनवरी को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे.

शेयर मिलने के कितने चांस?

रिटेल कैटेगरी 38.31 गुना सब्सक्राइब हुई. यानी इसे 13,85,45,750 शेयरों के मुकाबले 5,30,71,83,000 के लिए बोलियां मिलीं. इस लिहाज से रिटेल कैटेगरी में लगभग 2.6% निवेशकों को ही शेयर मिलने के चांस हैं. यानी 100 में से करीब 2–3 निवेशकों को ही अलॉटमेंट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: मार्केट के 2 धुरंधरों राधाकिशन दमानी और मुकुल अग्रवाल ने इन 2 स्‍टॉक्‍स से बनाई दूरी, 1% से ज्‍यादा घटाई हिस्‍सेदारी, जानें वजह

ये PSU IPOs सब्‍सक्रिप्‍शन में थे आगे

BCCL अब भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले PSU IPOs की लिस्ट में शामिल हो गया है. इससे पहले सब्सक्रिप्शन के आधार पर Mazagon Dock Shipbuilders (2020) 157.41 गुना के साथ पहले नंबर पर है, उसके बाद BCCL (2026) 146.87 गुना और IRCTC (2019) 111.91 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ हैं. HUDCO और Cochin Shipyard भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हैं. आवेदनों की संख्या के मामले में BCCL ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड Waaree Energies के नाम था, जिसे 2024 में 82.65 लाख आवेदन मिले थे.