BCCL IPO: लिस्टिंग टली पर GMP मचा रहा तबाही, 63.48% लिस्टिंग गेन का सिग्नल, सब्सक्रिप्शन में भी मारी थी बाजी
BCCL IPO की लिस्टिंग भले ही 16 जनवरी से टलकर 19 जनवरी 2026 हो गई हो, लेकिन इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. इसे सब्सक्रिप्शन के दौरान भी बेहतर रिस्पांस मिला था. नतीजतन ये 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
BCCL IPO: Coal India की सहयोगी PSU भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के IPO की चर्चा इसके खुलने के समय से ही है. इसे सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों से बंपर प्रतिक्रिया मिली. नतीजतन ये तीन दिनों में 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ. इतना ही नहीं 90 लाख आवेदन के साथ ये सबसे ज्यादा एप्लीकेशन पाने वाला पीएसयू सेक्टर का प्रमुख आईपीओ बन गया. ग्रे मार्केट मार्केट में भी इसका प्रदर्शन जबरदस्त है. इसका GMP 63 फीसदी से ज्यादा के लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है.
BCCL आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस 14 जनवरी को घोषित हो चुका है और निवेशक BSE, NSE और Kfin Technologies पर अपना स्टेटस चेक कर सकते थे. जिन निवेशकों को शेयर मिलें वो आज क्रेडिट हो गए हैं. जबकि बाकी को रिफंड दिया जा रहा है.
लिस्टिंग टली
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ 16 जनवरी को शेयर बाजार में लिस्ट होने वाला था. मगर इसकी लिस्टिंग टल गई है. अब इसकी तारीख तय सीमा से बढ़ाकर 19 जनवरी 2026 कर दी है. तय तारीख को बदलने का कारण महाराष्ट्र में BMC चुनाव है. इलेक्शन के कारण वहां के बैंक बंद होंगे. साथ ही शेयर बाजार में छुट्टी होने से लिस्टिंग डेट आगे बढ़ाई गई है.
GMP दे रहा दमदार संकेत
इंवेस्टरगेन के मुताबिक BCCL IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 15 जनवरी 2026 दोपहर 12.59 बजे ₹14.6 दर्ज किया गया है. IPO का प्राइस बैंड ₹23 है, इसलिए इसकी अनुमानित लिस्टिंग प्राइस ₹37.6 होने की उम्मीद है. इस हिसाब से निवेशकों को करीब 63.48% तक का संभावित मुनाफा दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: ये कर्जमुक्त कंपनी तीसरी बार बांटेगी बोनस शेयर, 40 पर 5 स्टॉक मिलेंगे फ्री, रिकॉर्ड डेट तय, शेयर भाव ₹15 से कम
सब्सक्रिप्शन ने रचा इतिहास
BCCL ने ₹1,071.11 करोड़ का IPO 9 जनवरी को लॉन्च किया था, जो 13 जनवरी को बंद हुआ. अंतिम दिन तक यह IPO 146.87 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो इसे दूसरा सबसे ज्यादा सब्सक्राइब हुआ PSU IPO बनाता है. इतना ही नहीं, इसके लिए करीब 90 लाख एप्लिकेशन आए, जो किसी भी PSU IPO के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
जल्द आ सकता है NSE का IPO, सेबी ने अनुचित मार्केट एक्सेस मामले को निपटाने की दी सैद्धांतिक मंजूरी, जानें- बड़ी बातें
कोल्ड ड्रिंक कंपनी Coca-Cola लाएगी IPO, HCCB के जरिए 9027 करोड़ जुटाने की तैयारी, जानें कब होगा लॉन्च
Amagi Vs Fractal IPO: मार्केट में एंट्री को तैयार ये 2 AI कंपनियां, कौन है टेक्नोलॉजी किंग, जानें किसका बिजनेस मॉडल दमदार
