BCCL IPO की लिस्टिंग टली, अब इस दिन शेयर बाजार में करेगा डेब्यू, जानें सारी डिटेल्स
महाराष्ट्र में नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनावों के चलते भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की शेयर बाजार लिस्टिंग को 16 जनवरी से बढ़ाकर 19 जनवरी कर दिया गया है. चुनाव की वजह से 15 जनवरी को बीएसई और एनएसई में सभी सेगमेंट की ट्रेडिंग बंद रहेगी. भारत कोकिंग कोल का 1,071 करोड़ रुपये का आईपीओ निवेशकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय रहा और इसे 143.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
BCCL IPO: भारत की प्रमुख कोकिंग कोल प्रोडक्शन कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की शेयर बाजार में एंट्री को लेकर निवेशकों को अब कुछ दिन और इंतजार करना होगा. कोल इंडिया की सहायक कंपनी की लिस्टिंग पहले 16 जनवरी को तय थी, लेकिन महाराष्ट्र में नगर निगम और स्थानीय निकाय चुनावों के कारण इसे टालकर 19 जनवरी कर दिया गया है. चुनाव की वजह से 15 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा.
बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंजों ने स्पष्ट किया है कि 15 जनवरी को इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट सहित सभी सेगमेंट में कोई कारोबार नहीं होगा. यह फैसला महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों को देखते हुए लिया गया है, ताकि मतदान प्रक्रिया पर कोई असर न पड़े.
IPO को मिला था जबरदस्त सब्सक्रिप्शन
भारत कोकिंग कोल का 1,071 करोड़ रुपये का आईपीओ हाल के वर्षों के सबसे बड़े और सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाले इश्यू में शामिल हो गया है. इस आईपीओ को कुल 1.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिली हैं. इस इश्यू में निवेशकों की भागीदारी भी रिकॉर्ड स्तर पर रही. कुल 90.31 लाख आवेदन मिले, जो यह दिखाता है कि रिटेल और बड़े निवेशकों दोनों ने इस आईपीओ में जबरदस्त रुचि दिखाई. यह आईपीओ कुल 143.85 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
कैसा है GMP का हाल
भले ही Bharat Coking Coal IPO की लिस्टिंग की तारीख बदल गई है, लेकिन इसके GMP में बुधवार को तेजी आई है. Investorgain के मुताबिक, बुधवार को इसका GMP बढ़कर 14 रुपये पर पहुंच गया है. GMP के अनुसार, यह अपने प्राइस 23 रुपये के मुकाबले 37 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. GMP के मुताबिक, यह 60.87 फीसदी लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है. निवेशकों को उनके कुल निवेश पर 8400 रुपये का मुनाफा हो सकता है.
सब्सक्रिप्शन के लिए कब खुला था
1,071.11 करोड़ रुपये का Bharat Coking Coal IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 9 जनवरी को खुला था और 13 जनवरी को बंद हुआ. पहले इसकी लिस्टिंग 16 जनवरी को होने वाली थी, लेकिन अब 19 जनवरी को होगी. इसका प्राइस बैंड 21–23 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और एक लॉट में 600 शेयर थे.
यह भी पढ़ें: ₹13000 में बना यह अनोखा चीनी ऐप हुआ वायरल, लोगों से रोज पूछता है ‘आप जिंदा है न’? वैल्यूएशन हुई ₹13 करोड़
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories
BCCL IPO ने रचा इतिहास, मिले 90 लाख आवेदन, रिटेल में 38x सब्सक्रिप्शन, जानें आपको शेयर मिलने के कितने चांस
BCCL IPO: लिस्टिंग से पहले ही GMP का धमाल, 58.26% लिस्टिंग गेन की उम्मीद, आज अलाॅटमेंट; ऐसे चेक करें स्टेटस
NSE IPO की आहट ने बढ़ाई दिलचस्पी, अनलिस्टेड शेयरों में उछाल; ₹2000 के पार पहुंचा भाव
