Belrise Industries के शेयर 11 फीसदी प्रीमियम पर हुए लिस्ट, GMP के अनुमान से कम रहा मुनाफा
ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज के आईपीओ की आज मार्केट में एंट्री हो गई है, इसे सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पांस मिला था. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP सॉलिड था. तो कितना हुआ निवेशकों को फायदा और क्या है कंपनी का कारोबार जानिए पूरी डिटेल.
Belrise Industries IPO Listing: बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर 28 मई यानी आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गए है. मार्केट में इसकी सकारात्मक शुरुआत हुई. NSE पर बेलराइज के शेयर अपने इश्यू प्राइस बैंड 90 रुपये के मुकाबले ₹100 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ. यानी ये 11.11% ज्यादा प्रीमियम पर लिस्ट हुई. वहीं BSE पर इसके शेयरों की लिस्टिंग ₹98.50 प्रति शेयर पर हुई, जो इश्यू प्राइस से 9.44% अधिक है. हालांकि GMP के अनुमान से ये थोड़ा कम है. 2,150 करोड़ रुपये का ये IPO 21 मई से 23 मई तक खुला था, जिसे निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी. IPO का अलॉटमेंट 26 मई को तय हुआ. अनलिस्टेड मार्केट में इसका GMP निवेशकों को बेहतर मुनाफे का संकेत दे रहा था.
GMP दे रहा था फायदे का इशारा
बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. इंवेस्टरगेन के अनुसार 28 मई की सुबह 07:35 बजे तक इसका GMP 21 रुपये प्रति शेयर दर्ज किया गया था. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट में शेयर अपने प्राइस बैंड 90 रुपये से अधिक पर कारोबार कर रहे थे. इस GMP के आधार पर, बेलराइज इंडस्ट्रीज के शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 111 रुपये प्रति शेयर थी. लिहाजा इसमें 23.33% का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद थी.
IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पांस
बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPO को सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पांस मिला था. 23.89 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू वाले इस आईपीओ को कुल 41.30 गुना सब्सक्राइब किया गया था. जिसमें रिटेल श्रेणी में 4.27 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) श्रेणी में 108.35 गुना, और गैर-संस्थागत निवेशक (NII) श्रेणी में 38.33 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया था. कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स और ऑटोमोटिव सेक्टर में इसकी स्थिति को देखते हुए निवेशकों ने इस पर भरोसा जताया था.
कंपनी का कारोबार
1988 में स्थापित, बेलराइज इंडस्ट्रीज भारत की प्रमुख ऑटोमोटिव कंपोनेंट निर्माता कंपनी है, जो टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर, और कमर्शियल वाहनों के लिए सेफ्टी-क्रिटिकल पार्ट्स बनाती है. कंपनी का FY24 में टू-व्हीलर मेटल कंपोनेंट सेगमेंट में 24% बाजार हिस्सेदारी थी, और इसके क्लाइंट्स में बजाज, होंडा, हीरो, जगुआर लैंड रोवर, रॉयल एनफील्ड, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: टेस्ला की रफ्तार पर ब्रेक, मस्क को लगा झटका, आधी रह गई बिक्री
कौन है बुक लीड मैनेजर?
IPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया और SBI कैपिटल मार्केट्स हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इसका रजिस्ट्रार है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. हम निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.