40 करोड़ रुपये के छोटे से IPO में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, जानें- कितना है प्राइस बैंड और GMP
Blue Water Logistics IPO: 40.50 करोड़ रुपये का SME आईपीओ पूरी तरह से 30 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. निवेशक कई लॉट में आवेदन कर सकते हैं. एसएमई आईपीओ के एक लॉट में 1,000 कंपनी शेयर शामिल हैं.
Blue Water Logistics IPO: लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रोवाइडर ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) मंगलवार 27 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और गुरुवार, 29 मई तक इसमें निवेश किया जा सकता है. 40.50 करोड़ रुपये का SME आईपीओ पूरी तरह से 30 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है. कंपनी इस पब्लिक ऑफर से प्राप्त नेट इनकम का उपयोग वाहनों की खरीद और इसकी बॉडी बिल्डिंग तथा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करना चाहती है.
किस हिस्से को मिला अधिक सब्सक्रिप्शन?
मंगलवार को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन एनएसई एसएमई आईपीओ को 1.28 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिसमें रिटेल हिस्सा 0.59 गुना बुक हुआ था और नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स (NIB) के लिए रिजर्व कोटे के सेगमेंट को 1.99 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व कोटे को 1.98 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स IPO GMP
इन्वेस्टर गेन के अनुसार, ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) जीरो है. ह दर्शाता है कि ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स के शेयरों को इश्यू प्राइस के बराबर लिस्ट किया जा सकता है.
कितना है प्राइस बैंड
ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 132 से 135 रुपये के बीच तय किया गया है. कंपनी इस इश्यू से 40.50 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है, जिसका उपयोग वह वर्किंग कैपिटल की आवश्यकताओं और कैपिटल एक्सपेंडिचर आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी. निवेशक कई लॉट में आवेदन कर सकते हैं. एसएमई आईपीओ के एक लॉट में 1,000 कंपनी शेयर शामिल हैं.
स्मार्ट होराइजन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी अपने ग्राहकों को लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशन प्रदान करने के कारोबार में लगी हुई है. कंपनी के आरएचपी में कहा गया है हम मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन ऑफ गुड्स एक्ट 1993 के तहत रजिस्टर्ड एक मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर हैं, जो मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन का व्यवसाय करते हैं. FY23 के लिए कंपनी का मुनाफा 1.54 करोड़ रुपये रहा, जो FY24 में बढ़कर 5.94 करोड़ रुपये और FY25 में 10.67 करोड़ रुपये हो गया.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को दी चेतावनी, ऐसी गलती पर कैंसिल हो जाएगा वीजा