खुलने से पहले ही इस IPO के GMP ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, ग्रे मार्केट दे रहा 47 फीसदी मुनाफे का संकेत
कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ 169.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 32.20 लाख शेयरों के नए इश्यू का संयोजन है, जो कुल 84.69 करोड़ रुपये है और 32.20 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है. मुकुल गुप्ता, विपुल गुप्ता और हरप्रीत गुप्ता कंपनी के प्रमोटर हैं.

Capital Numbers Infotech IPO: कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में अच्छे बिजनेस का संकेत दे रहा है. क्योंकि इसका जीएमपी रॉकेट की स्पीड से भाग रहा है. हालांकि, कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ को खुलने में अभी 2 दिन का समय बचा हुआ है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ के जीएमपी में और भी बढ़ोतरी हो सकती है. तो आइए जानते हैं, कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ की डिटेल्स के बारे में.
कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ 169.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. यह इश्यू 32.20 लाख शेयरों के नए इश्यू का संयोजन है, जो कुल 84.69 करोड़ रुपये है और 32.20 लाख शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है. कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ 20 जनवरी, 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 22 जनवरी, 2025 को बंद होगा. कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार यानी 23 जनवरी 2025 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.
कितना है प्राइस बैंड
कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा और लिस्टिंग की संभावित तिथि सोमवार, 27 जनवरी, 2025 तय की गई है. कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 250 रुपये से 263 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है. आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 400 है. खुदरा निवेशकों द्वारा आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 1,05,200 रुपये है. एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (800 शेयर) है, जिसकी कीमत 2,10,400 रुपये है.
ये भी पढ़ें- कल खुलेगा ये IPO, GMP दे रहा है मुनाफे का संकेत; जानें ग्रे मार्केट में कितना मिला प्रीमियम
ये हैं कंपनी के प्रमोटर
कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. कैपिटल नंबर्स इंफोटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड है. मुकुल गुप्ता, विपुल गुप्ता और हरप्रीत गुप्ता कंपनी के प्रमोटर हैं. निवेशक न्यूनतम 400 शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते हैं.
कैपिटल नंबर्स इन्फोटेक लिमिटेड डिजिटल कंपनी 2012 में रजिस्टर हुई. यह परामर्श और आईटी इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रदान करती है. साथ ही यह वैश्विक स्तर पर व्यवसायों और स्टार्टअप्स को कंप्लीट सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट सॉल्यूशन प्रदान करती है. इसके अलावा कंपनी तकनीकी विकास के लिए भी कई सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें डिजिटल इंजीनियरिंग, डेटा एनालिटिक्स, AI/ML, क्लाउड इंजीनियरिंग, UI/UX डिज़ाइन और ब्लॉकचेन और AR/VR जैसी उन्नत प्रौद्योगिकियां शामिल हैं.
लेटेस्ट जीएमपी
कैपिटल नंबर्स इन्फोटेक एसएमई आईपीओ का अंतिम जीएमपी 125 रुपये है, जिसे अंतिम बार 18 जनवरी 2025 को शाम 4:54 बजे अपडेट किया गया. 263 रुपये के प्राइस बैंड के साथ, कैपिटल नंबर्स इन्फोटेक एसएमई आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 388 रुपये हो सकती है. यानी निवेशक को प्रति शेयर 47.53 फीसदी मुनाफा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- ओपनिंग से 2 दिन पहले ही मार्केट में धमाल मचा रहा है यह IPO, जानें कितना है लेटेस्ट GMP
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से जुड़ी जानकारी दी गई है. Mone9live का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO बाजार फिर होगा गुलजार! Mouri Tech ने फिर से दिखाई दिलचस्पी, सोलर कंपनी ने फाइल की DRHP

Srigee DLM IPO: 490 गुना ताबड़तोड़ सब्सक्रिप्शन, GMP ने दिखाया दम, कब होगी लिस्टिंग?

Srigee DLM IPO: इश्यू पर दूसरे दिन भी टूटे निवेशक, अभी तक 30 गुना सब्सक्राइब; GMP में जबरदस्त तेजी

Ather Energy IPO: लिस्टिंग सुस्त, 2.2 फीसदी मिला प्रीमियम, 328 रुपये शेयर का भाव



