Cars24 की लाएगी IPO! रेवेन्यू में तेजी, लॉस कम, देखें कितने मजबूत हैं कंपनी के फंडामेंटल
ऑनलाइन यूज्ड-कार मार्केट में बड़ा नाम बन चुकी Cars24 में हलचल तेज है. हालिया वित्तीय नतीजों में सुधार और नए बिजनेस सेगमेंट्स की मजबूती ने कंपनी को नई दिशा दी है. आने वाले महीनों में लिए जाने वाले फैसले स्टार्टअप और निवेशकों दोनों के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
Cars24 IPO: भारत के तेजी से बढ़ते ऑटो-टेक स्टार्टअप्स में शामिल Cars24 अब शेयर बाजार की ओर कदम बढ़ाने की तैयारी में है. कंपनी के फाउंडर और CEO Vikram Chopra ने संकेत दिया है कि Cars24 अगले 6 से 12 महीनों में IPO ला सकती है. कंपनी ने ये बयान ऐसे समय दिया है, जब कंपनी के वित्तीय नतीजों में सुधार दिख रहा है और घाटा लगातार घट रहा है.
H1 FY26 में रेवेन्यू ग्रोथ और घाटे में कमी
कंपनी के CEO विक्रम चौपड़ा ने सोशल मीडिया ‘X’ के जरिए बताया है कि Cars24 ने FY26 की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर के बीच मजबूत प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी का एडजस्टेड नेट रेवेन्यू 18 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 651 करोड़ रुपये रहा. सबसे अहम बात यह रही कि कंपनी ने अपने एडजस्टेड EBITDA बर्न को 36 फीसदी तक घटाकर 162 करोड़ रुपये कर लिया है. यह साफ संकेत देता है कि कंपनी अब तेजी से घाटे पर नियंत्रण की दिशा में बढ़ रही है.
इस्तेमाल की गई कारों का बड़ा कारोबार
H1 FY26 के दौरान Cars24 के प्लेटफॉर्म पर भारत, यूएई और ऑस्ट्रेलिया में करीब 85,000 कारों का लेनदेन हुआ. इन ट्रांजैक्शंस से कंपनी का वाहन कारोबार GMV करीब 3,731 करोड़ रुपये रहा. हालांकि कुल GMV में हल्की गिरावट आई, लेकिन कंपनी का कहना है कि यह बदलाव ज्यादा मार्जिन वाले रिटेल ट्रांजैक्शंस की ओर शिफ्ट के कारण हुआ है, जो अब कुल GMV का आधे से ज्यादा हिस्सा बन चुके हैं.
फाइनेंसिंग और सुपरऐप से नई कमाई
Cars24 के लिए फाइनेंसिंग अब एक बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बनकर उभरी है. कंपनी द्वारा दिए गए ऑटो लोन की राशि सालाना आधार पर 38 फीसदी बढ़कर 1,637 करोड़ रुपये पहुंच गई है. इसके अलावा, 2024 में लॉन्च किए गए सुपरऐप के जरिए कंपनी वाहन मरम्मत, फाइनेंस, ड्राइवर बुकिंग और सर्विस हिस्ट्री जैसी सेवाओं से कमाई बढ़ा रही है.
वाहन मालिकाना सेवाओं के तहत Cars24 ने CarTruth ब्रांड के जरिए इंश्योरेंस, चालान पेमेंट और व्हीकल हिस्ट्री जैसी सेवाएं शुरू की हैं. इन सेवाओं से H1 FY26 में GMV बढ़कर 94 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले सिर्फ 5 करोड़ रुपये था. हाल ही में कंपनी ने दिल्ली की स्टार्टअप CarInfo का अधिग्रहण भी किया है. इससे पहले वह Team-BHP को भी खरीद चुकी है.
यह भी पढ़ें: BCCL IPO: लिस्टिंग टली पर GMP मचा रहा तबाही, 63.48% लिस्टिंग गेन का सिग्नल, सब्सक्रिप्शन में भी मारी थी बाजी
IPO की तैयारी
पोस्ट में विक्रम चौपड़ा ने कहा है कि Cars24 को उम्मीद है कि FY26 की दूसरी छमाही में उसका एडजस्टेड नेट रेवेन्यू 750 करोड़ रुपये से ज्यादा रहेगा, यानी करीब 35 फीसदी की सालाना ग्रोथ. इन्हीं सब उम्मीदों की बीच कंपनी शेयर मार्केट में एंट्री करने को तैयार दिख रही है. SoftBank समर्थित इस कंपनी की आखिरी वैल्यूएशन करीब 3.3 अरब डॉलर थी. बाजार में कंपनी की टक्कर Spinny से है, जिसने हाल में GoMechanic का अधिग्रहण किया था.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Shadowfax Technologies IPO से चमकी दो दोस्तों की किस्मत, ₹70 लाख 10 साल में बना ₹100 करोड़; 158 गुना रिटर्न
जल्द आ सकता है NSE का IPO, सेबी ने अनुचित मार्केट एक्सेस मामले को निपटाने की दी सैद्धांतिक मंजूरी, जानें- बड़ी बातें
BCCL IPO: लिस्टिंग टली पर GMP मचा रहा तबाही, 63.48% लिस्टिंग गेन का सिग्नल, सब्सक्रिप्शन में भी मारी थी बाजी
