Classic Electrodes IPO: पहले ही दिन ओवर सब्सक्राइब हुआ इश्यू, GMP में हल्की गिरावट, 26 तक होगी बिडिंग

Classic Electrodes IPO पहले दिन ही ओवर सकब्सक्राइब हो गया है. NSE SME पर लिस्ट होने वाले इश्यू में निवेश के लिए 26 अगस्त तक बिडिंग की जा सकती है. कंपनी इलेक्ट्रिक वेल्डिंग इलेक्ट्रोड के साथ ही कई तरह के इंजीनियरिंग प्रोडक्ट बनाती है.

Classic Electrodes का IPO आज 22 अगस्त से खुला है. Image Credit: CANVA

Classic Electrodes IPO GMP and Subscription Status: 1997 में कोलकाता में स्थापित हुई Classic Electrodes वेल्डिंग कंज्यूमेबल बनाने में एक्स्पर्टीज रखती है. कंपनी वेल्डिंग इलेक्ट्रोड और MIG wires बनाती है. मोटे तौर पर कंपनी बिजनेस टू बिजनेस मॉडल पर काम करती है और अपने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्लाइंट्स को प्रोडक्ट सप्लाई करती है.

कब तक कर सकते हैं निवेश?

Classic Electrodes ने IPO के तहत कुल 41.51 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. यह 48 लाख शेयर का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. सब्सक्रिप्शन 22 अगस्त को शुरू हुआ है और 26 अगस्त तक किया जा सकता है.

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

कंपनी की तरफ से दिए गए RHP के मुताबिक Allotment 28 अगस्त को होना है. वहीं, NSE SME पर इसकी लिस्टिंग 1 सितंबर, 2025 को होगी.

कितना है प्राइस बैंड और लॉट साइज?

Classic Electrodes IPO के लिए प्राइस बैंड 82 से 87 रुपये रखा गया है. वहीं, लॉट साइज 1,600 शेयर का रखा गया है. जबकि, रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट के लिए सब्सक्रिप्शन करना होगा, जिसके लिए 2,62,400.00 का निवेश करना होगा.

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?

Classic Electrodes IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. यही वजह है कि पहले ही दिन कुल सब्सक्रिप्शन 1.98 गुना हो गया है. सबसे ज्यादा उत्साह रिटेल निवेशकों ने दिखाया है. इस कैटेगरी में इश्यू 2.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसके अलावा NII कैटेगरी में भी 1.43 गुना का मजबूत सब्सक्रिप्शन हुआ है. वहीं, QIB कैटेगरी में 1.03 गुना सब्सक्रिप्शन देखने को मिला है. जबकि, पब्लिक इश्यू खुलने से पहले Anchor Investors का रिजर्व हिस्सा पूरी तरह भर चुका है.

Investor CategorySubscription (Times)Shares OfferedShares Bid For
QIB 1.03x8,99,2009,24,800
Non-Institutional Buyers (NII)1.43x6,75,2009,66,400
Retail Investors (2 lots)2.77x15,72,80043,55,200
Total1.98x31,47,20062,46,400

कैसा रहा GMP का हाल?

Classic Electrodes SME IPO के GMP ट्रेंड से पता चलता है कि ग्रे मार्केट में निवेशकों का भरोसा लगातार बना हुआ है. इश्यू की घोषणा होते ही 15 से 17 अगस्त तक GMP 18 रुपये पर स्थिर रहा, जिससे अनुमानित लिस्टिंग गेन करीब 20% दिख रहा था. इसके बाद 18 अगस्त को अचानक उछाल आया और GMP बढ़कर 22 रुपये हो गया. इससे लिस्टिंग प्राइस 109 रुपये तक पहुंच गई और संभावित लिस्टिंग गेन 25% तक पहुंच गया. हालांकि, इसके बाद 18 से 21 अगस्त तक यह स्थिर रहा. सब्सक्रिप्शन शुरू होने के बाद 22 अगस्त को हल्की गिरावट हुई और GMP घटकर 20 रुपये रह गया.

Data: Investorgain, Visualization: Open AI

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.