Mangal Electrical IPO को मिला 9.46 गुना सब्सक्रिप्शन, GMP ने पकड़ी नीचे की राह, एक्सपर्ट ने कही ये बात
Mangal Electrical Industries: जयपुर बेस्ड मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है और लॉट साइज 26 शेयरों का है. आईपीओ के ओपन होने से पहले कंपनी ने 10 एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए थे.
Mangal Electrical Industries IPO: मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को तीसरे दिन और अंतिम दिन चौतरफा मांग के चलते जोरदार प्रतिक्रिया मिली. पहले दिन इस इश्यू को कुल मिलाकर आधे से अधिक आवेदन मिले और दूसरे दिन लगभग दोगुनी बोलियों के साथ बंद हुआ. जयपुर बेस्ड मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 533 रुपये से 561 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है और लॉट साइज 26 शेयरों का है. मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज आईपीओ को लगभग 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.
कितना मिला सब्सक्रिप्शन?
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, मंगल इलेक्ट्रिकल का आईपीओ 9.46 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी के हिस्से को 4.84 गुना सब्सक्राइब किया गया. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के हिस्से को 10.54 गुना सब्सक्राइब किया गया और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से को 18.27 गुना सब्सक्राइब हुआ.
पैसे का क्या करेगी कंपनी?
आईपीओ का उद्देश्य मंगल इलेक्ट्रिकल के विस्तार के लिए फंड जुटाना है. 2008 में स्थापित, यह कंपनी इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रिब्यूशन के लिए ट्रांसफार्मर बनाती है. मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए 551.39 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 47.31 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट के साथ मंगल इलेक्ट्रिकल ने आशाजनक ग्रोथ दिखाई है, जो पिछले वर्ष के 452.13 करोड़ रुपये के रेवेन्यू और 20.95 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट को पार कर गई है.
एक्सपर्ट की सलाह
कंपी ट्रांसफार्मर इक्विपमेंट बनाती है और ऑर्डर बुक भी ठीक-ठाक है. लेकिन वैल्यू्यूएशन फ्रंट पे 32 के प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल पे आते हैं. थोड़ा सा वैल्यू्यूएशन अगर नीचे किया होता तो ये बहुत ही ज्यादा अट्रैक्टिव काउंटर हो जाता, क्योंकि इंडस्ट्री बहुत मजबूत है. उन्होंने इस आईपीओ में अप्लाई करने की सलाह दी, लेकिन कहा कि आप इसमें निवेश आप सीमित लिस्टिंग गेन के लिए करें और लॉन्ग टर्म के लिए करें.
मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ का जीएमपी
शुक्रवार 22 अगस्त को मंगल इलेक्ट्रिकल के आईपीओ का जीएमपी 12 रुपये पर नजर आया. इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 561 रुपये के प्राइस बैंड के साथ मंगल इलेक्ट्रिकल के आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 573 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है. यानी प्रति शेयर 2.14 फीसदी का मुनाफा हो सकता है. हालांकि, इस इश्यू के जीएमपी में बीते दिन के मुकाबले गिरावट आई है. गुरुवार को मंगल इलेक्ट्रिकल का जीएमपी 34 रुपये पर था.
एंकर निवेशक
आईपीओ के ओपन होने से पहले कंपनी ने 10 एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये जुटाए थे. जाने-माने निवेशक सुनील सिंघानिया का अबक्कस डायवर्सिफाइड अल्फा फंड, एंकर बुक में भाग लेने वाला सबसे बड़ा संस्थागत निवेशक था, जिसने मंगल इलेक्ट्रिकल के 38 करोड़ रुपये मूल्य के 6.77 लाख शेयर खरीदे. लाइटहाउस कैंटन के स्वामित्व वाली एलसी फारोस मल्टी स्ट्रैटेजी फंड, सोसाइटी जेनरल, फिनएवेन्यू कैपिटल ट्रस्ट, स्व्योम इंडिया अल्फा फंड, सुंदरम अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, आईमैप इंडिया कैपिटल इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट और अर्थ एआईएफ ग्रोथ फंड कंपनी के अन्य एंकर निवेशक थे.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.