Transrail Lighting IPO: GMP में थोड़ी गिरावट, फिर भी लिस्टिंग पर मिल सकता है तगड़ा रिटर्न
Transrail Lighting एक ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है. यह कंपनी बांग्लादेश, केन्या, तंजानिया, नाइजर, नाइजीरिया, माली, कैमरून, फिनलैंड, पोलैंड और निकारागुआ सहित 58 देशों में काम करती है. वित्त वर्ष 24 में इसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 233.2 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 107.6 करोड़ रुपये था.

Transrail Lighting IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 दिसंबर को खुला था और 23 दिसंबर को बंद होगा. यह 838.91 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है. कंपनी 93 लाख फ्रेश इश्यू से 400.00 करोड़ रुपये और 1.02 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल से 438.91 करोड़ रुपये जुटाएगी. एक तरफ कंपनी को दमदार सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर ग्रे मार्केट में भी इसका जलवा कायम है. कंपनी के शेयर का अलॉटमेंट 24 दिसंबर को होगा और इसकी लिस्टिंग 27 दिसंबर को होगी.
Transrail Lighting IPO सब्सक्रिप्शन
Transrail Lighting IPO को अब तक 5.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है, जिसमें रिटेल श्रेणी में 7.13 गुना, क्यूआईबी में 1.36 गुना और एनआईआई श्रेणी में 7.42 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसका प्राइस बैंड 410-432 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
यह भी पढ़ें: सरकार के इस फैसले से सोलर कंपनियों की बल्ले-बल्ले, सोमवार को इनके शेयरों पर रहेगी नजर
GMP दे रहा दमदार संकेत
Transrail Lighting IPO का अंतिम जीएमपी 175 रुपये रहा. Investorgain के मुताबिक, जीएमपी को 22 दिसंबर 2024 सुबह 05:04 बजे अपडेट किया गया. 432 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर 175 रुपये के जीएमपी के साथ ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 607 रुपये है. इस तरह, इस शेयर पर 40.51 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
क्या करती है कंपनी
Transrail Lighting भारत में स्थित एक ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है. कंपनी मुख्य रूप से पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में क्रिस्टल स्ट्रक्चर, कंडक्टर और मोनोपोल के इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग में माहिर है. चार दशकों के इतिहास में कंपनी ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कंपनी के प्रमोटरों में अजन्मा होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, दिगंबर चुन्नीलाल बागड़े और संजय कुमार वर्मा शामिल हैं.
यह कंपनी बांग्लादेश, केन्या, तंजानिया, नाइजर, नाइजीरिया, माली, कैमरून, फिनलैंड, पोलैंड और निकारागुआ सहित 58 देशों में काम करती है. कंपनी ने 30 जून 2024 तक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 34,654 सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) ट्रांसमिशन लाइनों और 30,000 सीकेएम डिस्ट्रीब्यूशन लाइनों की ईपीसी पूरी कर ली है.
कंपनी का फाइनेंशियल ग्रोथ भी दमदार है. वित्त वर्ष 24 में इसका नेट प्रॉफिट बढ़कर 233.2 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 107.6 करोड़ रुपये था. रेवेन्यू भी 29.3 फीसदी बढ़कर 4,076.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 3,152.2 करोड़ रुपये था.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें.
Latest Stories

Monarch Surveyors IPO: पहले दिन ताबड़तोड़ 18 गुना सब्सक्रिप्शन, 250 के शेयर पर 165 रुपये का मुनाफा!

Brigade Hotel IPO: SBI Securities और Bajaj Broking की रिपोर्ट में क्या कहा गया? निवेश से पहले जानें ये जरूरी बातें

GNG Electronics IPO: गदर मचा रहा GMP, ब्रोकरेज ने कहा ‘टूट पड़ो’, ग्लोबल लेवल पर है कंपनी का भौकाल
