Earthood Services ने फिर शुरू की IPO की तैयारी, SEBI के पास जमा किया DRHP; जानें क्या करती है कंपनी

Earthood Services ने एक बार फिर IPO लाने की तैयारी शुरू कर दी है और SEBI के पास 13 जून 2025 को नए ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए हैं. यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आधारित है, जिसमें प्रमोटर 62.9 लाख शेयर बेचेंगे. पिछली बार कंपनी ने दिसंबर 2024 में ड्राफ्ट दाखिल किया था, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया था.

अर्थहुड सर्विसेज आईपीओ Image Credit: money9live.com

Earthood Services IPO: गुरुग्राम स्थित कार्बन वैलिडेशन और वेरिफिकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी Earthood Services ने एक बार फिर IPO की तैयारी तेज कर दी है. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास दोबारा अपने IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल किए हैं. इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2024 में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स जमा किए थे, लेकिन 28 अप्रैल 2025 को उन्हें वापस ले लिया गया था. अब कंपनी ने 13 जून 2025 को नए ड्राफ्ट पेपर्स दाखिल करके एक बार फिर बाजार से पूंजी जुटाने की योजना बनाई है.

कंपनी ने बदली रणनीति

इस बार Earthood Services के IPO में पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल होगा. इसमें प्रमोटर कविराज सिंह और अशोक कुमार गौतम कुल 62.9 लाख शेयर बेचेंगे. चूंकि यह पूर्ण रूप से OFS है, इसलिए IPO से जुटाई गई राशि सीधे प्रमोटर्स को प्राप्त होगी, न कि कंपनी को.

पिछली बार कंपनी ने 36 लाख नए शेयरों के फ्रेश इश्यू के साथ 42 लाख शेयरों की OFS योजना बनाई थी, लेकिन अब उसने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. इस IPO का बुक रनिंग लीड मैनेजर (BRLM) यूनिस्टोन कैपिटल है, जो इश्यू प्रक्रिया को संभाल रहा है.

वित्तीय प्रदर्शन मजबूत

Earthood Services का वित्तीय प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों में काफी मजबूत रहा है. आर्थिक मोर्चे पर कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है. मार्च 2024 तक कंपनी का रेवेन्यू 46.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 44.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसी अवधि में प्रॉफिट 19.3 करोड़ रुपये रहा, जिसमें 80.1 प्रतिशत की दमदार बढ़ोतरी देखी गई है. दिसंबर 2024 तक के नौ महीनों में कंपनी ने 33.7 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 8.14 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: Sacheerome IPO: सोमवार को होगी लिस्टिंग, 312.94 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन; जानें क्या है GMP का हाल

क्या सर्विस देती है कंपनी

Earthood Services मुख्य रूप से कार्बन वैरिफिकेशन सेवाएं प्रदान करती है. साथ ही यह सोशल और गवर्नेंस (ESG) एडवायजरी सर्विस तथा एश्योरेंस सर्विस भी देती है. यह कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी अपने क्लाइंट्स को सर्विस देती है. इसका हेडक्वार्टर हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है.

Latest Stories

159.88 गुना सब्सक्राइब होने के बाद लुढ़कने लगा इस IPO का GMP, थमने लगी हैं निवेशकों की धड़कनें; क्या आपका भी लगा है दांव?

ऑस्ट्रेलिया से अमेरिका तक फैला कारोबार, 19 को खुल रहा 451 करोड़ का IPO, SBI Securities ने किया रिव्यू

ट्रांसफॉर्मर पार्ट्स बनाने वाली कंपनी ला रही 400 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड तय, जानें कितने शेयरों के लिए लगा सकेंगे बोली

Patel Retail IPO: जानें कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति, क्या हैं रिस्क-ग्रोथ फैक्टर और बिजनेस मॉडल?

Bluestone IPO: फीका रहा प्रदर्शन, NII कैटेगरी में पूरा नहीं हुआ सब्सक्रिप्शन, GMP भी औंधे मुंह गिरा

Vikram Solar IPO: 19 Aug से खुलेगा 2,079 करोड़ का इश्यू, जानें कितने प्रॉफिट में कंपनी, क्यों जुटा रही पैसे?