दूसरे दिन फुल हुआ ₹10602 करोड़ वाले इस IPO का सब्सक्रिप्शन, लेकिन टूटा GMP; अब क्या है लिस्टिंग गेन के संकेत?

इस कंपनी का मेनबोर्ड IPO दूसरे दिन 2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है. जहां नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों ने जोरदार दिलचस्पी दिखाई, वहीं GMP में हल्की गिरावट आई है. ऐसे में सवाल है कि आखिरी दिन की बोली और ग्रे मार्केट के संकेत लिस्टिंग गेन को लेकर क्या इशारा कर रहे हैं. देखें डिटेल में.

ICICI Pru IPO GMP Image Credit: @Money9live

ICICI Pru AMC IPO GMP Falls: प्राइमरी बाजार का माहौल आने वाले दिनों में फिर गुलजार होने वाला है. मौजूदा समय में एक कंपनी का इश्यू खुला हुआ है वहीं, 2 आईपीओ एंट्री की तैयारी में हैं. आज हम उसी एक कंपनी की बात करने वाले हैं जिसका नाम ICICI Pru AMC है. कंपनी के इश्यू को खुले आज दो दिन बीत चुके हैं. पहले दिन आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्छा सब्सक्रिप्शन देखने को नहीं मिला था लेकिन दूसरे दिन यानी आज इश्यू पूरी तरह से भर गया है लेकिन दूसरी ओर, ग्रे मार्केट के प्रीमियम में हल्की गिरावट देखने को मिली है. आइए सभी पहलुओं की विस्तार में जानकारी देते हैं.

कितना मिला दांव?

ICICI Pru AMC का आईपीओ शुक्रवार, 12 दिसंबर को खुला था. पहले दिन इश्यू को कुल 0.73 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था लेकिन दूसरे दिन यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को इश्यू 2.03 गुना भर गया. इसमें नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की ओर से 3.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. वहीं, पहले से शेयरहोल्डर्स बने निवेशकों की ओर से इश्यू को 2.85 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल निवेशकों की बात करें तो वह कैटेगरी 0.83 गुना भरा है. इश्यू को बंद होने में एक दिन का समय बचा हुआ है, उम्मीद है कि आखिरी दिन आईपीओ का सब्सक्रिप्शन रेट बढ़े.

GMP का क्या है हाल?

ग्रे मार्केट के मोर्चे पर इश्यू के प्रीमियम में गिरावट आई है. रविवार, 14 दिसंबर को 292 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करने वाला इश्यू आज 280 रुपये पर आ गया है. यानी लिस्टिंग के साथ निवेशकों को प्रति शेयर 280 रुपये और प्रति लॉट 1680 रुपये का मुनाफा हो सकता है. एक दिन पहले प्रति लॉट मुनाफे का संकेत 1752 रुपये पर था.

क्या है IPO की बेसिक जानकारियां?

IPO के जरिये ICICI Pru AMC 10,602.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी का इश्यू 12 दिसंबर को खुलकर 16 दिसंबर यानी मंगलवार को बंद हो जाएगा. यानी निवेशकों के पास इश्यू में दांव लगाने के लिए एक दिन का समय बचा हुआ है. इश्यू के लिए कंपनी ने 2061 रुपये से 2165 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. आईपीओ के एक लॉट में कुल 6 शेयर शामिल हैं. यानी दांव लगाने के लिए निवेशकों को कम से कम 12,990 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 15 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं जिसकी कीमत 1,94,850 रुपये है.

ये भी पढ़ें- GMP शून्य, फिर भी ब्रोकरेज ने दी ‘Subscribe’ करने की सलाह, जानें क्या है ₹710 करोड़ वाले मेनबोर्ड IPO की ताकत

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.