पैसे लेकर रहें तैयार, आने वाला है इस लॉजिस्टिक्स कंपनी का आईपीओ
लॉजिस्टिक्स फर्म ईकॉम एक्सप्रेस अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए 15 अगस्त को SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है.

लॉजिस्टिक्स फर्म ईकॉम एक्सप्रेस अपना आईपीओ लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसके लिए 15 अगस्त को SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. कंपनी आईपीओ के जरिए 2,600 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा है. ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार, इस आईपीओ में 1284.5 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा निवेशकों और प्रमोटर्स के द्वारा 1315.5 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए होगी.
कंपनी क्या करती है
यह फर्म भारत में बी2सी ई-कॉमर्स लॉजिस्टिक्स समाधानों का बड़ा सप्लायर है जो रिवर्स लॉजिस्टिक्स (रिटर्न), पूर्ति सेवाएं (वेयरहाउसिंग), फर्स्ट-माइल पिकअप, मिड-माइल ट्रांसपोर्टेशन और लास्ट-माइल डिलीवरी को संभालता है. यह एक ऑल इंडिया एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स नेटवर्क चलाता है.
ये बड़े नाम कंपनी के क्लाइंट हैं
प्यूमा, पर्पल, मीशो, अमेजन, नाइका ई-कार्ट और वी मार्ट कंपनी के कुछ क्लाइंट हैं. 31 मार्च, 2024 तक फर्म के पास 6,300 के आस- पास क्लाइंट थे.
ईकॉम एक्सप्रेस का कैसा है फाइनेंशियल स्थिति
ईकॉम एक्सप्रेस का कंपटीशन ब्लू डार्ट एक्सप्रेस और डेल्हीवरी जैसी कंपनियों से है. इसने मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 248.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया, जो पिछले साल के घाटे के तुलना में कम है. इस अवधि के दौरान कंपनी का रेवेन्यू केवल 2.2 फीसदी बढ़ गई है.
कितना और कहां पैसा लगाएगी ईकॉम एक्सप्रेस
ईकॉम एक्सप्रेस के मुताबिक, आईपीओ से प्राप्त किए जाने वाले कुल पैसों में से 387.44 करोड़ रुपये का इस्तेमाल ऑटोमेशन के साथ नए प्रोसेसिंग सेंटर और नए फुलफिलमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे. 87.92 करोड़ रुपये का उपयोग कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा, 73.71 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंप्यूटर और आईटी के संसाधनों पर और 239.23 करोड़ रुपये टेक्नोलॉजी, डेटा साइंस कैपेसिटी और क्लाउड इंफ्रा को बढ़ाने पर खर्च किए जाएंगे.
Latest Stories

Spunweb IPO: ठीक-ठाक मिल रहा रिस्पांस, अब तक 19.33 गुना सब्सक्राइब, GMP से 43% मुनाफे की उम्मीद

Smartworks Coworking IPO: अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें शेयर मिले या नहीं, GMP का भी देखें हाल

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग IPO पर टूट पड़े QIB, इतना हुआ सब्सक्राइब; जान लीजिए कितना है GMP
