Enviro Infra Engineers IPO का GMP रॉकेट की तरह भागा, लिस्टिंग पर इतना मिल सकता है रिटर्न
Enviro Infra Engineers वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTP) बनाती और उसका मेंटेनेंस करती है. निवेशकों की ओर से कंपनी के IPO को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. इसी के साथ कंपनी के GMP में दूसरे दिन अच्छी उछाल दिखी.

Enviro Infra Engineers का IPO प्राइमरी मार्केट में खुल गया है. शुक्रवार, 22 नवंबर को कंपनी का IPO जारी हुआ था. कंपनी इस इश्यू से 650 करोड़ रुपये जुटा रही है. कंपनी वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स (WWTP) बनाती और उसका मेंटेनेंस करती है. निवेशकों की ओर से कंपनी के IPO को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. पहले दिन ही Enviro Infra Engineers के IPO को पूरी तरह से सब्सक्राइब कर लिया गया.
क्या है मौजूदा GMP?
कंपनी को प्राइमरी मार्केट से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन्वेस्टरगेन वेबसाइट के मुताबिक शनिवार, 23 नवंबर को कंपनी के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 41 रुपया देखा गया है. यानी इसकी लिस्टिंग 27.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 189 रुपये पर हो सकती है. पहले दिन यानी 22 नवंबर को कंपनी के IPO का GMP 38 रुपये दर्ज किया गया था. यानी लिस्टिंग प्राइस से इसमें 25.68 फीसदी बढ़ोतरी दिख रही थी. मौजूदा GMP 148 रुपये के प्राइस बैंड वाले IPO को 189 रुपये के साथ लिस्ट करने का संकेत दे रहा है.
कैसा था पहला दिन?
Enviro Infra Engineers के IPO को पहले ही दिन कुल 6.38 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. जबकि कंपनी की ओर से ऑफर किए गए शेयरों की संख्या 3.07 करोड़ है. सब्सक्रिप्शन के अनुसार, IPO को 2.07 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Enviro Infra IPO : GMP ने फिर लगाई बड़ी छलांग, सुबह से शाम होते इतना बढ़ा
गिरावट में भी ये 16 स्टॉक करा सकते हैं कमाई, गोल्डमैन सैक्स ने बताए ये चार फैक्टरकिसने कितना किया सब्सक्राइब?
कैटेगरी के हिसाब से देखें तो नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) ने इसे 2.98 गुना सब्सक्राइब किया गया है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के हिस्से को 2.04 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इन्वेस्टर्स (RIIs) की कैटेगरी में 1.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी के IPO का प्राइस बैंड 140-148 रुपये है. इसमें 3.87 करोड़ नए शेयर जारी किए गए हैं वहीं 52.68 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) है जिस प्रमोटर्स बेच रहे हैं. मालूम हो कि प्रमोटर की हिस्सेदारी कंपनी में फिलहाल 93 फीसदी है.
डिस्क्लेमर– Money9Live पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

NSDL IPO हुआ था 41 गुना सब्सक्राइब, अब लुढ़क गया GMP; ऐसे चेक करें अपना अलॉटमेंट स्टेटस

NSDL IPO से NSE को मिला 6400% मुनाफा, 59 करोड़ से बना ₹3800 करोड़, PSU बैंकों की भी निकली लॉटरी

NSE IPO की राह हुई आसान, SEBI के साथ 40.35 करोड़ में सेटल किया इंस्पेक्शन केस, जानें आगे क्या?
