वॉल पैनल बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, कर्ज ना के बराबर, सिंगापुर से लेकर दुबई तक फैला है बिजनेस

यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड, जो सजावटी दीवार पैनल और लैमिनेट्स बनाने वाली कंपनी है, 16 सितंबर 2025 को अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है, जिसके जरिए 451.31 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. यह ऑफर फॉर सेल (OFS) है, और रकम प्रमोटर के पास जाएगी. 2010 से काम कर रही यह कंपनी मॉडर्न डिजाइनों और एनवायरनमेंट फ्रेंडली प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है.

Euro Pratik Sales IPO में 16 सितंबर से दांव लगाने का मौका Image Credit: money9 live

Euro Pratik Sales IPO: सजावटी दीवार पैनल और लैमिनेट्स बनाने वाली कंपनी Euro Pratik Sales अगले हफ्ते बाजार में दस्तक देने जा रही है. 16 सितंबर यानी मंगलवार को इस कंपनी का आईपीओ खुल रहा है. इसके जरिए कंपनी बाजार से 451.31 करोड़ रुपये जुटाएगी. यह पूरा का पूरा OFS यानी ऑफर फॉर सेल है. इसका मतलब है कि इश्यू के जरिए जुटाई जाने वाली रकम कंपनी के प्रमोटर के पास जाएगी.

Euro Pratik Sales IPO डिटेल्स

यह इश्यू 16 से 18 सितंबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 235 से 247 रुपये है. 60 शेयरों का एक लॉट बनाया गया. इसलिए हर रिटेल निवेशक को कम से कम 14,820 रुपये निवेश करने होंगे.

डिटेल्सजानकारी
आईपीओ तारीख16 सितंबर 2025 से 18 सितंबर 2025
फेस वैल्यू₹ 1 प्रति शेयर
इश्यू प्राइस बैंड₹ 235 से ₹ 247 प्रति शेयर
लॉट साइज60 शेयर
सेल टाइपOFS
कहां होगी लिस्टिंगBSE, NSE

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग?

18 सितंबर को इश्यू बंद होगा. 19 सितंबर को निवेशकों को इसके शेयर मिल सकते हैं और जिन निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे 22 सितंबर से उन्हें रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा. 23 सिंतबर को कंपनी बाजार में लिस्ट हो सकती है. हालांकि यह एक अनुमानित तारीख है.

यह भी पढ़ें: Shringar, Urban Co, Dev Accelerator का अलॉटमेंट कल! GMP 64% तक, किस IPO में ज्यादा मुनाफा?

कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?

यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड की आय और मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी हुई है. 31 मार्च 2025 तक, कंपनी की कुल आय 291.52 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल (FY24) 230.11 करोड़ थी और इससे पहले (FY23) 268.55 करोड़ थी. टैक्स के बाद मुनाफा यानी PAT 76.44 करोड़ रुपये रहा, जो 2024 में 62.91 करोड़ और 2023 में 59.57 करोड़ था.

कंपनी की कुल संपत्ति 273.84 करोड़, नेट वर्थ 234.49 करोड़, और रिजर्व और सरप्लस 223.88 करोड़ रुपये हैं. इसके अलावा, कंपनी का कर्ज बहुत कम है, जो सिर्फ 2.68 करोड़ रुपये है. कुल मिलाकर, 2025 में कंपनी की आय 27 फीसदी बढ़ी है.

क्या करती है कंपनी?

यूरो प्रतीक सेल्स लिमिटेड, वर्ष 2010 में शुरू हुई. कंपनी डिजाइनर वॉल पैनल और लैमिनेट्स बनाने का काम करती है. यह कंपनी ऐसे खास डिजाइन बनाती है जो मॉडर्न आर्किटेक्चर से मेल खाते हैं और इसे लोवरेस, चिसेल, और अयूर जैसे प्रोडक्ट्स के लिए पहचान मिली है. 31 मार्च 2025 तक, कंपनी के पास 30 से ज्यादा प्रोडक्ट कैटेगरी और 3,000 डिजाइन थे.

यह कंपनी एनवायरनमेंट फ्रेंडली और टिकाऊ प्रोडक्ट्स बनाती है, जैसे कि रिसाइकिल्ड मटेरियल से बने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल पैनल, जो भारी मैट्लस से मुक्त हैं. इसके अलावा, कंपनी भारत के 116 शहरों और 25 राज्यों में 180 डिस्ट्रीब्यूटर्स के नेटवर्क के साथ काम करती है और सिंगापुर, यूएई, ऑस्ट्रेलिया जैसे छह देशों में निर्यात भी करती है.

यह भी पढ़ें: बिजली के तार बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 18 सितंबर से बिडिंग, GMP भागा; 16800 मुनाफे का संकेत