Shringar, Urban Co, Dev Accelerator का अलॉटमेंट कल! GMP 64% तक, किस IPO में ज्यादा मुनाफा?
10 सितंबर, 2025 को भारतीय प्राइमरी मार्केट में श्रिंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र, अर्बन कंपनी और डेव एक्सेलरेटर के मेनबोर्ड आईपीओ खुले. तीनों इश्यू को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. 13 सितंबर को सब्सक्रिप्शन बंद होने के बाद ग्रे मार्केट में इनके शेयर मजबूत रिटर्न की ओर इशारा कर रहे हैं. 15 सितंबर को शेयर आलॉटमेंट की उम्मीद है.

Shringar, Urban Company, Dev IPO & GMP: 10 सितंबर, 2025 को भारतीय प्रायमरी मार्केट में तीन कंपनियों का मेनबोर्ड आईपीओ खुला. ये कंपनियां Shringar House of Mangalsutra, Urban Company और Dev Accelerator हैं. इन तीनों इश्यू को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला. 13 सितंबर को इनका इश्यू तो बंद हो गया, लेकिन ग्रे मार्केट में कंपनियों के शेयर दमदार रिटर्न की ओर इशारा कर रहे हैं. 15 सितंबर यानी सोमवार को निवेशकों के इनके शेयर मिलने की उम्मीद है. इस रिपोर्ट में आप जानेंगे कि शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग से पहले इनके GMP का प्रदर्शन कैसा है.
Shringar House of Mangalsutra सब्सक्रिप्शन
मुंबई स्थित शृंगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र एक ज्वेलरी ब्रांड है, जो विशेष रूप से मंगलसूत्र के डिजाइन, निर्माण और बिक्री का काम करता है. यह 60.31 गुना सब्सक्राइब हुआ है. QIB कैटेगरी में सबसे अधिक 101.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. 15 सितंबर को निवेशकों को इसके शेयर मिल सकते हैं. इस इश्यू के जरिए कंपनी ने बाजार से 400.95 करोड़ रुपये जुटाई है.
Shringar House of Mangalsutra GMP
14 सितंबर को 11 बजकर 34 मिनट पर इसका GMP 31 रुपये है. यह 18.79 फीसदी लिस्टिंग गेन की ओर इशारा कर रहा है. मौजूदा जीएमपी के अनुसार, जिन भी निवेशको इसके शेयर मिलेंगे उन्हें 2790 रुपये का लाभ (Listing Profit) होगा.
Urban Company IPO सब्सक्रिप्शन
Urban Company IPO ने जोरदार एंट्री की है. होम सर्विस प्लेटफॉर्म अर्बन कंपनी के IPO को निवेशकों से जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. यह IPO 108.98 गुना सब्सक्राइब हुआ और GMP में भी शानदार उछाल देखने को मिला है. QIB, NII और रिटेल निवेशकों ने जबरदस्त रुचि दिखाई है. इस इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से 1,900 करोड़ रुपये जुटाई है. कल यानी 15 सितंबर को निवेशकों को इसके शेयर अलॉट हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बिजली के तार बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, 18 सितंबर से बिडिंग, GMP भागा; 16800 मुनाफे का संकेत
Urban Company IPO GMP
रविवार को 12 बजकर 56 मिनट पर इस इश्यू का ग्रे मार्केट प्रीमियम दमदार रिटर्न की ओर संकेत कर रहा है. इसका जीएमपी 66 रुपये है. यानी इसके शेयर 167 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं और निवेशकों को लिस्टिंग गेन के रूप में 9280 रुपये का लाभ होगा. हालांकि इसमें बदलाव हो सकता है.
Dev Accelerator IPO सब्सक्रिप्शन
देव एक्सेलरेटर एक इंटीग्रेटेड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदाता है, जो कॉरपोरेट्स, स्टार्टअप्स और व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा करने वाली सेवाएं देता है. यह 64 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Dev Accelerator IPO GMP
रविवार को 11 बजकर 35 मिनट पर इसका GMP 8 रुपये है, जो 13 फीसदी से अधिक तेजी को दर्शाता है. मौजूदा जीएमपी के अनुसार, 1880 रुपये का लिस्टिंग गेन मिल सकता है, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि ऐसा हो ही. इसमें बदलाव संभव है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

वॉल पैनल बनाने वाली इस कंपनी का खुल रहा IPO, कर्ज ना के बराबर, सिंगापुर से लेकर दुबई तक फैला है बिजनेस

दिवाली सीजन में चमकेगा IPO बाजार, LG और टाटा कैपिटल करेंगी धमाका; 32000 करोड़ का आएगा पब्लिक ऑफर

अगले हफ्ते बाजार में रहेगी हलचल, Euro Pratik Sales समेत इन 5 कंपनियों के IPO में मिलेगा निवेश का मौका; देखें पूरी लिस्ट
