एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया को SEBI से मिली IPO की मंजूरी, जानें- कितने करोड़ का होगा इश्यू साइज; क्या करती है कंपनी
मुंबई बेस्ड यह कंपनी भारत में अभी काम कर रहे फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर्स में से प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशन देने वाले शुरुआती इंटरनेशनल ब्रांड्स में से एक है. फंड का इस्तेमाल इसकी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशन देने वाली कंपनी एग्जीक्यूटिव सेंटर इंडिया को, मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) से इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है. न्यूज़ एजेंसी PTI ने इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से यह खबर दी है.
2600 करोड़ रुपये का प्रस्तावित ऑफर
जुलाई में फाइल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, 2,600 करोड़ रुपये का प्रस्तावित IPO पूरी तरह से इक्विटी शेयरों का नया इश्यू है. इससे मिलने वाले फंड का इस्तेमाल इसकी सब्सिडियरी कंपनियों में निवेश और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
DRHP में कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने अपने DRHP में कहा, ‘इसके अलावा हम स्टॉक एक्सचेंज में अपने इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के फायदों की उम्मीद करते हैं, जिसमें हमारे मौजूदा और संभावित ग्राहकों के बीच हमारे ब्रांड नाम सहित हमारी विजिबिलिटी में बढ़ोतरी और भारत में हमारे इक्विटी शेयरों के लिए एक पब्लिक मार्केट का निर्माण शामिल है.
क्या करती है कंपनी?
मुंबई बेस्ड यह कंपनी भारत में अभी काम कर रहे फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर्स में से प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशन देने वाले शुरुआती इंटरनेशनल ब्रांड्स में से एक है.
कंपनी 2008 से भारत में काम कर रही है और TEC ग्रुप का हिस्सा है, जिसे स्पेस-एज़-ए-सर्विस देने में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है.
कई देशों में फैला है कारोबार?
एग्जीक्यूटिव सेंटर एक भारत-आधारित ऑपरेटर है जिसका पैन-एशिया ऑपरेशन भारत, सिंगापुर, मिडिल ईस्ट (जिसमें यूनाइटेड अरब अमीरात में दुबई और अबू धाबी शामिल हैं) और बाकी एशिया (जिसमें इंडोनेशिया में जकार्ता, वियतनाम में हो ची मिन्ह सिटी, फिलीपींस में मनीला और श्रीलंका में कोलंबो शामिल हैं) में फैला हुआ है. 31 मार्च, 2025 तक कंपनी के कुल पोर्टफोलियो में सात देशों के 14 शहरों में 89 ऑपरेशनल सेंटर शामिल थे.
वित्तीय सेहत
फाइनेंशियल मोर्चे पर, मार्च 2025 को खत्म हुए साल के लिए कंपनी का रेवेन्यू 1,322.64 करोड़ रुपये था, जो FY24 में 1,036.62 करोड़ रुपये से 27.59 फीसदी की बढ़ोतरी दिखाता है. FY25 में इसका इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन (EBITDA) से पहले की कमाई 713.32 करोड़ रुपये थी, जो FY24 में 583.54 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.
यह भी पढ़ें: इंफोसिस में कितनी घटी-बढ़ी कर्मचारियों की संख्या? जानें- अब कितने लाख हैं टोटल एंप्लॉई