Flysbs Aviation IPO: ₹102 करोड़ के इश्‍यू का GMP मचा रहा तबाही, 86% मुनाफे का तगड़ा सिग्‍नल, सब्‍सक्रिप्‍शन भी दमदार

Flysbs Aviation IPO 1 अगस्‍त से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. निवेशकों से जहां इसे अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है, वहीं अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP उड़ान भर रहा है. ये तगड़े लिस्टिंग गेन का इशारा कर रहा है. ये आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्‍यू पर आधारित है.

Flysbs Aviation IPO gmp jimps Image Credit: money9

Flysbs Aviation IPO: निजी जेट सर्विस प्रोवाइडर Flysbs एविएशन की 1 अगस्त 2025 को बाजार में एंट्री ली है. इसका इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज से सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुल गया है. ₹102 करोड़ का यह इश्यू 5 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस आईपीओ को पहले दिन से निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पांस मिल रहा है. वहीं अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP तबाही मचा रहा है. जिससे निवेशकों का लिस्टिंग पर तगड़ा मुनाफे होने की उम्‍मीद है.

Flysbs Aviation IPO सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस

चित्‍तौड़गढ़ वेबसाइट के मुताबिक फ्लाईएसबीएस एविएशन का आईपीओ पहले दिन यानी 1 अगस्त, 2025 दोपहर के 2:10:01 बजे तक कुल 2.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें रिटेल कैटेगरी से 6.12 गुना और NII श्रेणी में 1.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है. हालांकि QIB कैटेगरी में इसे अभी तक कोई बोली नहीं मिली है.

Flysbs Aviation IPO GMP

इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक 1 अगस्त 2025 की दोपहर 12:31 बजे तक इसका GMP ₹195 दर्ज किया गया. इस लिहाज से यह अपने प्राइस बैंड 225 रुपये के मुकाबले ₹420 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 86.67% का तगड़ा मुनाफा होने की उम्‍मीद है. हालांकि निवेशकों को GMP के साथ-साथ कंपनी के बुनियादी आंकड़ों और अपनी जोखिम क्षमता पर भी ध्यान देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 1 रुपये से कम का ये छुटकू शेयर बना चीता, 5% की छलांग से लगा अपर सर्किट, सिंगापुर कनेक्‍शन का मिला फायदा

कंपनी की कैसी है वित्तीय ताकत?

वित्तीय मोर्चे पर Flysbs Aviation का प्रदर्शन अच्‍छा रहा है. FY23 में कंपनी का कुल रेवेन्यू ₹35 करोड़ था, जो FY25 में उछलकर ₹195 करोड़ हो गया. इसी दौरान प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) भी ₹3 करोड़ से बढ़कर ₹28 करोड़ पर पहुंच गया. यह 83% की रेवेन्यू ग्रोथ और 153% की प्रॉफिट ग्रोथ दर्शाता है.

वित्तीय वर्षकुल रेवेन्यू (₹ करोड़)प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) (₹ करोड़)रेवेन्यू ग्रोथ (%)प्रॉफिट ग्रोथ (%)
FY23353
FY251952883%153%

IPO से जुड़ी खास बातें

  • फ्लाईएसबीएस एविएशन का IPO पूरी तरह से 45.57 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसका प्राइस बैंड ₹210 से ₹255 प्रति शेयर तय किया गया है.
  • निवेशकों को 600 शेयरों के लॉट में आवेदन करना होगा. रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम दो लॉट यानी 1,200 शेयरों के लिए ₹2,52,000 का निवेश जरूरी है.
  • कंपनी इस फंड का इस्तेमाल छह पुराने विमानों को लॉन्ग-टर्म लीज पर लेने, कुछ कर्जों के भुगतान और सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.