खुलने से पहले GMP मचा रहा धमाल, इतने रुपये में मिलेंगे 1,600 शेयर

आज से Ganesh Infraworld का आईपीओ खुल रहा है. निवेशक 3 दिसंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे. आइए आपको इस आईपीओ से जुड़ी कुछ जरुरी बात बताते हैं.

आईपीओ Image Credit: TV9 Bharatvarsh

आज, 29 नवंबर से Ganesh Infraworld का आईपीओ खुल रहा है. निवेशक 3 दिसंबर तक इसमें बोली लगा सकेंगे. कंपनी के शेयर 6 दिसंबर को नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. आइए इस आईपीओ के बारे में कुछ जरुरी तथ्य जानते हैं.

कितने फंड की जरुरत होगी?

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 78 से 83 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. रिटेल निवेशक कम से कम 1,600 शेयर (एक लॉट) के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर आप 83 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1,600 शेयर खरीदते हैं, तो आपको 1,32,800 रुपये का निवेश करना होगा. रिटेल निवेशक अधिकतम 1 लॉट यानी 1,600 शेयर के लिए बिड कर सकते हैं.

Ganesh Infraworld IPO से जुड़ी अहम जानकारी

ओपेनिंग डेट 29 नवंबर से 03 दिसंबर 2024
फेस वैल्यू5 रुपये
प्राइस बैंड78 से 83 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज1600 शेयर
इश्यू साइज98.58 करोड़
OFSNA.
फ्रेश इश्यू11,876,800 Shares
रजिस्ट्रारLink Intime India Private Ltd.

इश्यू का हिस्सा किसके लिए रिजर्व है?

इस IPO का 50 फीसदी हिस्सा संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- NTPC Green Energy एंट्री से इस सरकारी से शेयर में लगे पंख, 40 फीसदी तक दिख सकती है उछाल!

क्या चल रहा GMP?

आईपीओ के ओपनिंग से पहले, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 42.17 फीसदी (35 रुपये प्रति शेयर) के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं. इसका मतलब है कि अगर प्राइस बैंड 83 रुपये के हिसाब से इसके शेयरों की लिस्टिंग 118 रुपये के आसपास होने की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन यह सिर्फ अनुमान है जरुरी नहीं कि यही हो.

कंपनी का फाइनेशियल

पीरियड31 अगस्त 202431 मार्च 202431 मार्च 2023
टोटल एसेट12,006.1717,725.324,266.89
टोटल रेवेन्यू21,232.8629,181.1213,504.85
PAT ( प्रॉफिट आफ्टर टैक्स)1,537.201,554.47520.92
नेट वर्थ6,617.243,720.041,515.22
कुल देनदारियां1,033.023,072.42708.96
नोट-ऊपर दिए आंकडे़ करोड़ रुपये में हैं.

कंपनी के बारे में

गणेश इंफ्रावर्ल्ड एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो रिहायशी, सिविल और व्यावसायिक इमारतों, सड़क निर्माण, रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, बिजली और पानी की आपूर्ति से जुड़ी सेवाएं मुहैया कराती है.

क्या होता है आईपीओ?

IPO या इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग वह प्रक्रिया है जिसमें कंपनी पहली बार अपने शेयरों को आम जनता के लिए जारी करती है. इसके जरिए कंपनी अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आवश्यक फंड जुटाती है.

Disclaimer: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है.मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.