GNG Electronics IPO की लिस्टिंग मुनाफेवाली! जानें मिनटों में 14931 रुपये बनेंगे कितने, GMP दे रहा ये संकेत

लैपटॉप, डेस्कटॉप और अन्य ICT डिवाइसेज को रीफर्बिश करने का काम करने वाली कंपनी GNG Electronics का IPO 30 जुलाई को लिस्‍ट होने वाला है. 28 जुलाई यानी आज इसका अलॉटमेंट है, इसका GMP भी बढ़त के संकेत दे रहा हैं, तो कितने मुनाफे की है उम्‍मीद, चेक करें डिटेल.

gng electronics IPO का GMP कितना दे रहा संकेत Image Credit: money9

GNG Electronics IPO को सब्‍सक्रिप्‍शन के दौरान निवेशकों से खूब प्‍यार मिला. ₹460.43 करोड़ के इस IPO को कुल 150.21 गुना सब्‍सक्राइब किया गया. अनलिस्‍टेड मार्केट में इसका GMP भी उछाल मार रहा है. आज यानी 28 जुलाई को इसके शेयरों का अलॉटमेंट है. अगर आपने भी इसमें दांव लगा रखा है तो आप BSE, NSE और इसके रजिस्‍ट्रार के आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर आपको शेयर मिलते हैं तो इसकी लिस्टिंग पर कितनी कमाई हो सकती है ये GMP के आधार पर समझते हैं.

धमाकेदार हुआ था सब्‍सक्राइब

23 से 25 जुलाई तक खुले इस IPO को 150.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें 1,38,73,595 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 2,08,39,60,116 शेयरों के लिए आवेदन आए. इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने सबसे ज्यादा 266.21 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ बाजी मारी, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने 226.44 गुना और रिटेल निवेशकों ने 47.36 गुना सब्सक्राइब किया.

GMP से जानें कितनी होगी कमाई?

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ ने ग्रे मार्केट में हलचल मचा रखी है. इंवेस्‍टरगेन के मुताबिक इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 28 जुलाई की सुबह 10:29 बजे तक ₹94 दर्ज किया गया है. ये अपने इश्‍यू प्राइस ₹237 के मुकाबले ₹331 प्रति शेयर पर लिस्‍ट हो सकता है. इसमें 39.66% की लिस्टिंग गेन का अनुमान है. चूंकि रिटेल निवेशकों के लिए एक लॉट साइज में 63 शेयर थे और इसके लिए निवेशकों को ₹14,931 रुपये लगाने थे. चूंकि 94 रुपये प्रति शेयर GMP है, इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ₹5922 का फायदा होने की उम्‍मीद है.

विवरणआंकड़े / जानकारी
IPO इश्यू प्राइस₹237 प्रति शेयर
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)₹94 (28 जुलाई, सुबह 10:29 बजे तक)
संभावित लिस्टिंग प्राइस₹331 प्रति शेयर (₹237 + ₹94)
लिस्टिंग गेन (%)39.66%
रिटेल लॉट साइज63 शेयर
एक लॉट के लिए निवेश राशि₹14,931
संभावित लिस्टिंग लाभ₹5,922 (₹94 × 63 शेयर)

कैस चेक करें अलॉटमेंट स्‍टेटस?

IPO की खास बातें

क्‍या है कंपनी का कामकाज?

GNG इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत 2006 में हुई थी. ये लैपटॉप, डेस्कटॉप और अन्य ICT डिवाइसेज को रीफर्बिश करने का काम करती है. ये “इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार” ब्रांड के तहत पुराने डिवाइसेज की खरीद से लेकर रीफर्बिशमेंट, बिक्री और आफ्टर-सेल्स सर्विस तक का पूरा काम संभालती है. भारत, अमेरिका, यूरोप, अफ्रीका और UAE में इसकी मौजूदगी है, और यह 38 देशों में अपने रीफर्बिश्ड प्रोडक्ट्स बेचती है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.