GNG Electronics IPO में 23 जुलाई से मिलेगा निवेश का मौका, GMP में जबरदस्त उछाल; SBI Securities ने कहा सब्सक्राइब करो
GNG Electronics Ltd, भारत की सबसे बड़ी रिफर्बिश्ड लैपटॉप और डेस्कटॉप कंपनी है. ये 23 जुलाई 2025 से अपना IPO लॉन्च कर रही है. 460.43 करोड़ रुपये के इस इश्यू में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर और 60.44 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 225-237 रुपये है. SBI Securities ने इसे "सब्सक्राइब" की रेटिंग दी है. कंपनी का कारोबार 38 देशों में फैला है और HP, Lenovo जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी है.

GNG Electronics IPO: भारत की सबसे बड़ी रिफर्बिश्ड लैपटॉप और डेस्कटॉप कंपनी GNG Electronics Ltd अपना IPO लाने वाली है. इस IPO में निवेश का मौका 23 जुलाई से मिलने वाला है. कंपनी का व्यापार 38 देशों में फैला है. इसी बीच SBI Securities ने निवेशकों को “सब्सक्राइब” की रेटिंग दी है. तो चलिए आपको बताते हैं इस IPO के बारे में, साथ ही उन कारणों के बारे में भी बताएंगे जिनकी वजह से SBI Securities ने “सब्सक्राइब” रेटिंग दी है.
GNG Electronics IPO: डिटेल्स
GNG Electronics का IPO 460.43 करोड़ रुपये का बुकबिल्डिंग इश्यू है. इस IPO में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, वहीं 60.44 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल हैं. इस IPO में निवेश का मौका 23 जुलाई 2025 से मिलने वाला है, वहीं इसका सब्सक्रिप्शन 25 जुलाई को बंद होगा.
GNG Electronics IPO का अलॉटमेंट 28 जुलाई को होने वाला है, जबकि संभावित लिस्टिंग 30 जुलाई 2025 है.इस IPO के लिए प्राइस बैंड 225-237 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसका लॉट साइज 63 है और खुदरा निवेशकों को इसके लिए 14,175 रुपये खर्च करने होंगे.
SBI Securities ने दिया “सब्सक्राइब” रेटिंग
SBI Securities ने कई पैरामीटर के आधार पर “सब्सक्राइब” रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी मजबूत पकड़ है. GNG Electronics भारत की सबसे बड़ी रिफर्बिश्ड लैपटॉप कंपनी है और दुनिया भर में 38 देशों में अपने ऑपरेशंस के साथ ग्लोबल लीडर भी है. कंपनी का भारत, अमेरिका और UAE में प्रोडक्शन सेटअप है. सस्ते टेक सॉल्यूशंस की बढ़ती मांग से कंपनी को फायदा हो रहा है.
GNG के रिफर्बिश्ड लैपटॉप नए प्रोडक्ट की तुलना में एक-तिहाई कीमत पर मिलते हैं और वारंटी के साथ आते हैं, जो ग्राहकों के लिए बेहतर वैल्यू प्रदान करते हैं. इसके अलावा GNG के प्रोडक्ट्स 38 देशों में 4,154 टचपॉइंट्स के माध्यम से बेचे जाते हैं और इसका मजबूत वैल्यू-एडेड रिसेलर (VAR) नेटवर्क है. HP, लेनोवो और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सर्टिफाइड पार्टनरशिप के अलावा, GNG लीजिंग कंपनियों, आईटी कंसल्टेंसी फर्मों और बैंकों के लिए ITAD (आईटी एसेट डिस्पोजल) सर्विस भी प्रदान करती है.
साथ ही GNG ITAD, ई-वेस्ट मैनेजमेंट, वारंटी, डोरस्टेप सर्विस और फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन जैसी कई वैल्यू-एडेड सर्विसेज प्रदान करती है. विजय सेल्स, HP और लेनोवो जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ मिलकर कंपनी रिफर्बिश्ड ICT डिवाइसेज के लिए बायबैक प्रोग्राम भी चलाती है. मार्च 2025 तक कंपनी के पास 5,840 प्रकार के SKUs थे.
GMP में है जोरदार तेजी
GNG Electronics IPO के GMP में तेजी बनी हुई है. investorgain.com के मुताबिक, इसका GMP 72 रुपये है, जिसे अंतिम बार 19 जुलाई को 07:55 PM पर अपडेट किया गया है. यह अपने प्राइस बैंड 237 रुपये के मुकाबले 309 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. निवेशकों को 30.38 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है. 18 जुलाई को इसका GMP 71 रुपये था.
यह भी पढ़ें: Suzlon Energy में Motilal Oswal MF ने खरीदी हिस्सेदारी, 5 साल में स्टॉक ने दिया 1400% रिटर्न; सोमवार को रखें नजर
कैसा है वित्तीय हालात
GNG Electronics Ltd का फाइनेंस भी मजबूत है. 31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच GNG Electronics Ltd के रेवेन्यू में 24 फीसदी और PAT में 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 31 मार्च 2025 तक कंपनी का रेवेन्यू 1,420.37 करोड़ रुपये रहा है, जबकि इस दौरान PAT 69.03 करोड़ रुपये रहा है.
डिस्क्लेमर: इस खबर में GMP संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

ई-कॉमर्स दिग्गज Snapdeal की पैरेंट कंपनी ला रही है IPO, SEBI के पास फाइल किया DRHP; जानें डिटेल्स

क्या आपके पास हैं इस बैंक के शेयर? 7 साल बाद निवेशकों पर बरसेगा बोनस का पैसा, जानें पूरी डिटेल्स

IPO Calendar: अगले हफ्ते आईपीओ की बाढ़! 16 नए इश्यू और 3 लिस्टिंग, पैसा रखें तैयार
