GNG Electronics IPO: 150 गुना धुआंधार सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ इश्यू, ताबड़तोड़ GMP, दे रहा तगड़े लिस्टिंग गेन का संकेत
GNG Electronics लैपटॉप और PC जैसी डिवाइसेज को रिफरबिश करती है. कंपनी का कारोबार भारत सहित अमेरिका, यूरोप सहित दुनिया के कई बड़े बाजारों तक फैला है. भारतीय बााजर में लिस्टिंग के लिए कंपनी के पब्लिक इश्यू को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है.

GNG Electronics IPO Lates Subscription and GMP status: माइक्रोसॉफ्ट की ऑफिशियल रिफरबिशिंग पार्टनर GNG Electronics के आईपीओ को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली है. 23 से 25 जुलाई के बीच 150 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. इसके साथ ही ग्रे मार्केट में भी कंपनी के अनलिस्टेड शेयर की जोरदार डिमांड देखने को मिल रही है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है, जिन्हें ये शेयर अलॉट होंगे, उन्हें तगड़ा लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन?
इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनी GNG Electronics के IPO को कुल 150.21 गुना सब्सक्राइब किया गया है. इस तरह यह 2025 में अब तक के सबसे अधिक सब्सक्राइब किए गए मेनबोर्ड IPO में शामिल हो गया है. इस इश्यू को सबसे ज्यादा 266.21 गुना सब्सक्रिप्शन QIB यानी क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की तरफ से किया गया है. वहीं, रिटेल कैटेगरी में 47.36 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है.
निवेशक श्रेणी | सब्सक्रिप्शन | रिजर्व शेयर | शेयर बिड | जमा रकम |
---|---|---|---|---|
एंकर निवेशक | 1.00 | 58,28,290 | 58,28,290 | 138.13 |
QIB | 266.21 | 40,24,755 | 1,07,14,35,582 | 25,393.02 |
NII | 226.44 | 30,49,167 | 69,04,62,234 | 16,363.95 |
रिटेल | 47.36 | 67,99,673 | 32,20,62,300 | 7,632.88 |
GNG Electronics IPO को मिला निवेशकों का रिस्पॉन्स दिखाता है कि बाजार में इस सेक्टर को लेकर उत्साह बना हुआ है. कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, स्केलेबल बिजनेस मॉडल और टेक्नोलॉजी फोकस के चलते खासतौर पर QIB और NII ने इस इश्यू में दिलचस्पी दिखाई है.
GMP दे रहा इतने मुनाफे के संकेत
GNG Electronics के IPO को ना सिर्फ जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला है, बल्कि ग्रे मार्केट में भी इसका प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा है. Investorgain के लेटेस्ट डाटा के मुताबिक IPO का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) 100 रुपये पर स्थिर बना हुआ है. इस तरह 237 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले, इसकी संभावित लिस्टिंग प्राइस 337 हो सकती है, 42.19% तक के लिस्टिंग गेन का संकेत है.
कब है अलॉटमेंट और लिस्टिंग?
IPO सब्सक्रिप्शन खत्म होने के बाद 28 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट फाइनल किया जाएगा. इसके बाद 29 जुलाई को रिफंड और शेयर डीमैट में क्रेडिट किए जाएंगे. 30 जुलाई को BSE/NSE पर लिस्टिंग होनी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल इनके बारे में जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

अमेरिका-यूरोप-मिडल ईस्ट तक फैला है इस टेक कंपनी का साम्राज्य, IPO से अब जुटाएगी 1020 करोड़; जानें डिटेल्स

NSDL IPO से पहले HDFC बैंक का बड़ा धमाका, मिला 702% रिटर्न, जानें कैसे

बॉलीवुड सितारों की पसंद है ये कंपनी, 30 जुलाई से खुलेगा IPO; जानें कैसा है GMP का हाल
